एम्स भोपाल ने मनाया विश्व ड्युशेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी दिवस, आयोजित की बहुविषयक जागरूकता सत्र

भोपाल: 11 सितंबर 2025
एम्स भोपाल के बाल रोग विभाग ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर रेयर डिज़ीज़ेस और आस्था हेल्प डेस्क (डॉक्टर्स फॉर यू) के सहयोग से 8 सितम्बर 2025 को पीडियाट्रिक ओपीडी में विश्व ड्युशेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी दिवस पर जागरूकता सत्र आयोजित किया। यह आयोजन ऑर्थोपेडिक्स, पीएमआर, प्रसूति एवं स्त्री रोग, पैथोलॉजी एंड लैब मेडिसिन, बायोकैमिस्ट्री और एनाटॉमी विभागों के सहयोग से किया गया। इस वर्ष का वैश्विक विषय था “परिवार: देखभाल का केंद्र”। कार्यक्रम में मरीजों और उनके परिजनों को लक्षणों की शुरुआती पहचान, फिजियोथेरेपी और स्टेरॉयड्स के महत्व, नई उपचार पद्धतियों, आगामी गर्भधारण में प्रसवपूर्व जांच की आवश्यकता तथा एम्स भोपाल में उपलब्ध निदान सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही यह भी बताया गया कि प्रभावित परिवारों में 18 वर्ष की आयु के बाद स्वस्थ महिलाओं की कैरीयर स्क्रीनिंग अत्यंत आवश्यक है। सरल भाषा में तैयार किए गए मरीज सूचना पुस्तिकाएं वितरित की गईं और कुछ मरीजों ने अपने अनुभव भी साझा किए। एम्स भोपाल का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर रेयर डिज़ीज़ेस, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सहयोग से राष्ट्रीय दुर्लभ रोग नीति 2021 के अंतर्गत संपूर्ण निदान और उपचार सुविधाएं प्रदान कर रहा है। एम्स भोपाल ने लाभार्थियों को व्यापक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने और एनपीआरडी 2021 के प्रावधानों को पूरी तरह लागू करने का संकल्प दोहराया।




