विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर एम्स भोपाल में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन

भोपाल: 31 मई 2025
एम्स भोपाल ने कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के मार्गदर्शन में 31 मई 2025 को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर विविध जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दिवस का उद्देश्य तंबाकू और उसके उत्पादों के सेवन से होने वाले स्वास्थ्य, पारिवारिक, सामाजिक एवं पर्यावरणीय नुकसान के प्रति लोगों को जागरूक करना है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) हर वर्ष 31 मई को इस दिवस का आयोजन करता है। वर्ष 2025 के लिए इसका थीम है – “अपील को उजागर करना: तंबाकू और निकोटीन उत्पादों पर उद्योग की रणनीति को उजागर करना”। यह थीम तंबाकू व निकोटीन उद्योगों द्वारा विशेषकर युवाओं को लक्ष्य कर अपने उत्पादों को आकर्षक दिखाने के लिए अपनाई जा रही भ्रामक रणनीतियों को सामने लाने और उन्हें चुनौती देने पर केंद्रित है। तंबाकू का सेवन विश्व स्तर पर एक गंभीर स्वास्थ्य संकट बना हुआ है। यह फेफड़ों, मुंह, गले, मूत्राशय, अग्न्याशय, बृहदान्त्र, और गर्भाशय ग्रीवा जैसे कई अंगों के कैंसर का प्रमुख कारण है। अनुमानों के अनुसार, तंबाकू के उपयोग से हर वर्ष विश्व में एक करोड़ से अधिक लोगों की मृत्यु होती है। इसके अलावा, तंबाकू पर्यावरण पर भी गहरा नकारात्मक प्रभाव डालता है। इस अवसर पर प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने कहा: “तंबाकू निषेध दिवस न केवल स्वास्थ्य जागरूकता के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह युवाओं और समाज को तंबाकू और निकोटीन उद्योगों की भ्रामक रणनीतियों के विरुद्ध जागरूक और सतर्क बनाने का भी एक सशक्त माध्यम है। एम्स भोपाल इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है कि हम न केवल रोगों का उपचार करें, बल्कि उनकी रोकथाम और जनजागरूकता में भी अग्रणी भूमिका निभाएं।”