भोपाल मंडल रेल प्रबंधक ने किया नर्मदापुरम से पवारखेड़ा खंड का सघन निरीक्षण

भोपाल: 04 जुलाई 2025
मंडल रेल प्रबंधक भोपाल श्री देवाशीष त्रिपाठी के नेतृत्व में आज नर्मदापुरम से पवारखेड़ा-इटारसी रेल खंड का सघन निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण का उद्देश्य रेलवे संरक्षा, संरचना और परिचालन मानकों की गहन समीक्षा करना था।
श्री त्रिपाठी ने नर्मदापुरम स्टेशन पर पहुँचकर वहाँ की संरक्षा व्यवस्थाओं, यात्री सुविधाओं एवं परिचालन से जुड़े विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। इसके पश्चात वे टावर वैगन से नर्मदापुरम से पवारखेड़ा-जुझारपुर-पवारखेड़ा खंड में अप एवं डाउन फ्लाईओवर लाइनों की स्थिति, संरचना की मजबूती, मिट्टी कटाव को रोकने एवं तकनीकी मानकों का बारीकी से अवलोकन किया।
इसके बाद मंडल रेल प्रबंधक पवारखेड़ा होते हुए इटारसी स्टेशन पहुँचे, जहाँ उन्होंने स्टेशन की परिचालन गतिविधियों का निरीक्षण किया। उन्होंने क्रू लॉबी में लोको पायलट से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और संरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री ऋतुराज शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (दक्षिण) श्री अभिषेक मिश्रा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (टीआरडी) श्री अमित पटेल, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (सामान्य) श्री संजय मानोरिया, उप मुख्य अभियंता (निर्माण) प्रथम श्री नितिन वर्मा, वरिष्ठ मंडल अभियंता (कर्षण परिचालन) श्री सचिन शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
मंडल रेल प्रबंधक ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि संरक्षा, रखरखाव और परिचालन की सभी प्रक्रियाओं को और अधिक सुदृढ़ और व्यवस्थित बनाया जाए ताकि यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा सके।