टॉप न्यूज़दिल्ली NCRदेशभोपालमध्य प्रदेश

दो से पांच जुलाई तक विदेश यात्रा पर रहेंगे पीएम मोदी, BRICS सम्मेलन में होंगे शामिल

भोपाल/नई दिल्ली ब्यूरो: 27 जून 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते से 5 देशों की यात्रा पर जाएंगे। उनकी यात्री की शुरुआत आगामी 2 जुलाई से हो सकती है। मोदी की ये पांच देशों वाली यात्रा काफी अहम है। इसमें वह सबसे पहले ब्राज़ील के रियो डि जेनेरो में 6 और 7 जुलाई को होने वाले BRICS सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस BRICS शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी पाकिस्तान को कटघरे में खड़ा कर सकते हैं।

पाकिस्तान के आतंक के खिलाफ ब्रिक्स को करेंगे एक जुट

पीएम मोदी इस सम्मेलन के दौरान पाकिस्तान स्पॉन्सर्ड आतंकवाद के खिलाफ BRICS के बाकी सदस्य देशों का सपोर्ट हासिल करने की कोशिश करेंगे। ब्राज़ील के अलावा नरेंद्र मोदी..त्रिनिदाद एंड टोबैगो..अर्जेंटीना…घाना और नामिबिया का दौरा भी कर सकते हैं। वहीं ब्राज़ील में होने वाले BRICS सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग शामिल नहीं होंगे। और इसकी वजह भी नरेंद्र मोदी की बढ़ती पॉपुलैरिटी ही है।

पीएम मोदी को ब्राजील के राष्ट्रपति ने स्टेट डिनर का दिया आमंत्रण

BRICS समिट के बाद पीएम मोदी ब्राजीलियन राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा के आमंत्रण पर स्टेट डिनर में शामिल होंगे। डी सिल्वा ने इसके लिए उनको स्पेशली इन्वाइट किया है। कहा जा रहा है कि इस बात से शी जिनपिंग बहुत निराश हैं। जिनपिंग को लग रहा है कि मोदी के सामने उन्हें कम तवज्जो मिलेगी। इसलिए BRICS समिट में जिनपिंग की जगह चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग शामिल हो सकते हैं।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी करेंगे 5 देशों का एक साथ दौरा

ऑपरेशन सिंदूर के बाद..ये मोदी का पहला फाइव नेशन टूर होगा। नरेंद्र मोदी Global South के तमाम बड़े प्लेयर्स के साथ एंगेज करके..पाकिस्तान को आइसोलेट करना चाहते हैं। पीएम मोदी का कद दुनिया में लगातार बढ़ रहा है। इसका एक नया सर्वे आया है। इसमें नरेंद्र मोदी..अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से भी काफी आगे हैं। वहीं पाकिस्तान का वज़ीर ए आज़म कहीं रेस में ही नहीं है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद नरेंद्र मोदी ही..ग्लोबल लीडर नंबर वन हैं। उनकी अप्रूवल रेटिंग 78 फीसदी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!