जनसंपर्कभोपालमध्य प्रदेशराज्यस्वास्थ्य

एम्स भोपाल में 9 वाँ सिद्ध दिवस का आयोजन: जनस्वास्थ्य एवं समग्र कल्याण के लिए सिद्ध चिकित्सा का संदेश

भोपाल: 07 जनवरी 2026

एम्स भोपाल का आयुष विभाग पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों को जनसामान्य के लिए सरल और सुलभ बनाने हेतु निरंतर कार्य कर रहा है। इसी क्रम में 6 जनवरी 2026 को एम्स भोपाल में “वैश्विक स्वास्थ्य के लिए सिद्ध” थीम के साथ 9वाँ सिद्ध दिवस मनाया गया। यह दिवस सिद्ध चिकित्सा के जनक सिद्धर अगस्त्यर की जयंती के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम में प्रो. (डॉ.) माधवानन्द कर (कार्यपालक निदेशक, एम्स भोपाल) तथा प्रो. (डॉ.) विकास गुप्ता (कार्यवाहक चिकित्सा अधीक्षक) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

सिद्ध दिवस के उपलक्ष्य में जनस्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। 1 जनवरी 2026 को “वृद्धजन स्वास्थ्य के लिए सिद्ध” विषय पर वृद्धजन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। 2 जनवरी 2026 को “वैश्विक स्वास्थ्य के लिए सिद्ध” विषय पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें तिरुमूलर प्राणायाम का सजीव प्रदर्शन किया गया। 5 जनवरी 2026 को रोगियों के लिए “अन्नम से अमृतम” शीर्षक से स्वस्थ पाक कला प्रतियोगिता एवं सिद्ध आधारित स्वास्थ्यवर्धक भोजन स्टॉल लगाए गए।

मुख्य सिद्ध दिवस समारोह 6 जनवरी 2026 को आयोजित किया गया, जिसमें सिद्धर अगस्त्यर पूजा, निःशुल्क सिद्ध चिकित्सा जागरूकता शिविर का उद्घाटन तथा निःशुल्क सिद्ध चिकित्सा किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर डॉ. ऐश्वर्या ए. (चिकित्सा अधिकारी, सिद्ध) द्वारा “सिद्ध चिकित्सा का परिचय” विषय पर व्याख्यान दिया गया। “अन्नम से अमृतम” स्वस्थ पाक प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए, जिससे रोगियों में स्वस्थ आहार के प्रति जागरूकता को प्रोत्साहन मिला।

सिद्ध दिवस के अंतर्गत आयोजित निःशुल्क सिद्ध चिकित्सा शिविर राष्ट्रीय सिद्ध संस्थान, चेन्नई, तमिलनाडु के सहयोग से आयोजित किया गया। यह शिविर प्रो. (डॉ.) माधवानन्द कर (कार्यपालक निदेशक, एम्स भोपाल) तथा प्रो. (डॉ.) जी. सेंथिलवेल (निदेशक, राष्ट्रीय सिद्ध संस्थान) के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। शिविर में डॉ. बी. के. प्रिया (रेज़िडेंट चिकित्सा अधिकारी) एवं डॉ. के. जे. निशा (स्नातकोत्तर शोधार्थी) द्वारा लाभार्थियों को निःशुल्क परामर्श एवं औषधियाँ प्रदान की गईं। लगभग 200 नागरिकों ने इस शिविर का लाभ उठाया।

यह कार्यक्रम डॉ. दानिश जावेद (वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी), डॉ. ऐश्वर्या ए. (चिकित्सा अधिकारी, सिद्ध), डॉ. रंजना पांडे (चिकित्सा अधिकारी, आयुर्वेद), डॉ. आशीष दीक्षित (चिकित्सा अधिकारी, होम्योपैथी), डॉ. बरकती मोहम्मद तारिक (चिकित्सा अधिकारी, यूनानी), डॉ. मुद्दा सोफिया (चिकित्सा अधिकारी, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा) तथा आयुष विभाग के समस्त कर्मचारियों के सहयोग से सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!