
भोपाल/विदेश ब्यूरो: 25 अक्टूबर 2025
जब ऑस्ट्रेलिया में RO-KO, रोहित शर्मा और विराट कोहली की विदाई के गीत गाये जा रहे थे, जब विराट ने वनडे में लगातार दो 0,0 बनाकर अपने करियर के सबसे बुरे दौर से जंग की, जब विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट प्रेमियों को अलविदा भी कहा- उसी दौरान दुनिया भर के क्रिकेट फ़ैन्स ने इन दो दिग्गजों के बल्ले की धार और रफ्तार भी देखी. RO-KO ने अपनी आखिरी मानी जाने वाली सीरीज़ में रिकॉर्ड की झड़ी-सी लगा दी।
विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा 51 शतक और 74 अर्द्धशतकों के मालिक विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी आखिरी पारी भी नाबाद 74 रनों ( रन 74, गेंद 81, मिनट 111, चौके 7, छक्का 0 और स्ट्राइक रेट 91.35) की खेली और सिडनी उनकी अमर यादों का हिस्सा बन गया. इस दौरान विराट ने वाइट बॉल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के 18436 को पार 18,443 रन ( वनडे में 14255 और टी-20 में 4188 रन) बनाए और इन खेलों में खुद को वाकई फिर से ‘किंग’ साबित कर दिया।
सबसे माहिर रनचेज़र किंग कोहली
विराट कोहली वनडे अंतरराष्ट्रीय में सफल रन चेज़ के दौरान 6,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं. कोहली से पहले कोई भी क्रिकेटर ऐसा नहीं कर पाया. 108 वनडे मैचों (कुल 305 वनडे) में सफलता के साथ लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली ने 6072 रन बना लिए. इस दौरान विराट ने करीब 97 के स्ट्राइक रेट से 24 शतक और 27 अर्द्धशतकीय पारियां भी खेलीं. सिडनी को मिलाकर लक्ष्य का कामयाबी से पीछा करते हुए 34 बार नॉट आउट भी रहे।
विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाना हमेशा से पसंद है. सिडनी में जैसे ही उन्होंने अपना अर्द्धशतक पूरा किया, वैसे ही वो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक 50+ पारियों खेलने के मामले में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. सचिन ने 70 पारियों में 24 बार ऐसा किया था, जबकि कोहली ने 51 पारियों में ऐसा किया है. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 बार अर्द्धशतक या उससे अधिक रन बनाए हैं , जबकि 8 बार शतकीय पारी खेली है.
RO-KO की अटूट साझेदारी
रोहित-कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 168 रनों की अटूट साझेदारी की. कोहली वनडे में 82 बार किसी शतकीय साझेदारी का हिस्सा बने थे. वनडे में सबसे अधिक बार शतकीय साझेदारी का हिस्सा बनने का रिकॉर्ड सचिन के नाम है. जिन्होंने 99 बार शतकीय साझेदारियां की हैं. जबकि पोंटिंग 72 साझेदारियों के साथ तीसरे और रोहित 68 साझेदारियों के साथ चौथे पायदान पर हैं. रोहित ने संगाकार को पछाड़ा है, जो 67 साझेदारियों का हिस्सा रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के क्लीन स्वीप का सपना हुआ चकनाचूर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच सिडनी के मैदान पर खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 9 विकेट से जीत हासिल करने के साथ सीरीज में खुद को क्लीन स्वीप होने से बचा लिया। इस मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम 46.4 ओवर्स में 236 रन बनाकर सिमट गई, जिसके बाद भारतीय टीम ने इस टारगेट को सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर 38.3 ओवर्स में हासिल कर लिया। टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा के बल्ले से जहां 121 रनों की नाबाद पारी देखने को मिली तो वहीं पहले 2 मैचों में खाता भी नहीं खोल सके विराट कोहली भी इस मैच में 74 रनों की नाबाद पारी खेलने में कामयाब रहे।
ऑस्ट्रेलिया के क्लीन स्वीप करने के सपने को किया चकनाचूर
भारतीय टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले 2 मैचों में जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की नजरें तीसरे वनडे को जीत पहली बार टीम इंडिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने की थी, हालांकि उनके इस सपने को रोहित शर्मा और विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी ने पूरी तरह से चकनाचूर कर दिया। भारतीय टीम को इस मैच में 237 रनों का टारगेट मिला था, जिसके बाद कप्तान शुभमन गिल और रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत देने के साथ पहले विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की, जिसमें गिल 24 रनों की पारी खेलने के बाद जोश हेजलवुड का शिकार बने।




