कुत्ते बिल्ली की लड़ाई में दम्पत्ति में तलाक की नौबत आई

भोपाल: 24 सितंबर 2025
भोपाल में एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक दंपती के बीच तलाक की नौबत सिर्फ इसलिए आ गई क्योंकि उनके पालतू जानवरों की आपस में नहीं बनती। दंपती तलाक के लिए कानूनी सलाह ले रहे हैं, दोनों की काउंसलिंग भी जारी है।
यह दंपती पिछले साल दिसंबर में शादी के बंधन में बंधे थे। पति भोपाल निवासी है। जबकि पत्नी उत्तर प्रदेश की मूल निवासी है और वर्तमान में भोपाल में कार्यरत है।
दोनों पति-पत्नी को जानवरों से बेहद लगाव है और यही भावना उनके रिश्ते की नींव बनी। लेकिन अब शादी के कुछ ही महीनों बाद, वही पालतू जानवर उनकी आपसी दूरी की वजह बन गए हैं।
अब जानिए क्या है पति-पत्नी के आरोप काउंसलिंग के दौरान पत्नी का आरोप है कि उसके पति के पालतू कुत्ते लगातार उसकी बिल्ली को परेशान करते हैं और कई बार उस पर हमला भी कर चुके हैं।
जबकि पति का कहना है कि शादी से पहले यह स्पष्ट हुआ था कि पत्नी अपने सभी पालतू जानवर साथ नहीं ला सकती। इसके बावजूद वह अपनी बिल्ली को मायके से लेकर आ गई। यह बिल्ली अब घर में रखी मछलियों के आसपास मंडराती रहती है, जिससे समस्या और बढ़ रही है।
मां-पिता कर रहे रिश्ते को बचाने की कोशिश
पति और पत्नी दोनों के ही परिवार रिश्ते को बचाने की कोशिशों में लगे हैं। पारिवारिक समझाइश और काउंसलिंग भी जारी है, लेकिन दोनों ही अपने-अपने पालतू जानवरों को लेकर बेहद भावुक हैं और कोई समझौता करने को तैयार नहीं हैं।
काउंसलर बोलीं- बिल्ली छोड़ने को तैयार नहीं पत्नी काउंसलर शैल अवस्थी ने बताया कि दोनों को कई बार समझाया गया है, लेकिन पत्नी फिलहाल अपनी बिल्ली को छोड़ने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं हैं। हम इस रिश्ते को बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।