स्वच्छता ही सेवा के तहत भोपाल, हबीबगंज, इटारसी, बीना एवं शाजापुर रेल चिकित्सालय में स्वास्थ्य शिविर आयोजित
शिविर में भोपाल मंडल पर कार्यरत 253 सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया

भोपाल: 18 सितम्बर 2025
मंडल रेल प्रबंधक श्री पंकज त्यागी के मार्गदर्शन में यह स्वच्छता पखवाड़ा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। जिसके तहत भोपाल मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों, रेल यार्डों, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, रेलवे कॉलोनियों, रेल चिकित्सालयों तथा यात्री गाड़ियों में विविध स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में दिनांक 18 सितंबर को चिकित्सा विभाग द्वारा सफाई मित्र स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन भोपाल स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक एक पर किया गया। इस शिविर मे रक्तचाप, रक्त शर्करा एवं सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही संचारी एवं गैर संचारी रोगों के विषय में जागरूक करने के लिए पोस्टर प्रदर्शनी लगाई गई। शिविर में सुरक्षा उपकरणों के प्रयोग की महत्व के विषय में जानकारी के साथ उनका वितरण किया गया एवं राज्य व केंद्र सरकार की स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई। कुल लाभार्थियों की संख्या 135 रही।
साथ ही भोपाल मंडल पर उप मंडल रेल चिकित्सालय इटारसी -46, बीना उप मंडल रेल चिकित्सालय-31 एवं स्वास्थ्य केंद्रों गुना-27, हबीबगंज-9, शाजापुर-5 सफाई मित्रो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ।भोपाल मण्डल में आयोजित शिविरो में कुल 253 सफाई मित्र लाभान्वित हुए।
सीनियर डीसीएम श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि इस स्वच्छता ही सेवा अभियान का उद्देश्य रेलकर्मियों एवं रेल यात्रियों को रेल परिसर व स्टेशनों पर स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। इस अभियान के तीसरे दिन 19 सितम्बर को रेलवे स्कूलों, कालोनियों, डीजल शेड, इलेक्ट्रिक शेड, डीआरएम कार्यालय में सीक्लोथान एवं वाकथान का आयोजन किया जायेगा।