भोपालभोपाल सासंदमध्य प्रदेशराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़

सांसद आलोक शर्मा जिला पंचायत कार्यालय में आयोजित दिशा बैठक में हुए शामिल

लव जिहादी कलावा बांधकर, टीका लगाकर गरबा में न जाए, इससे पूरा परिवार भुगतेगा- आलोक शर्मा

भोपाल: 16 सितंबर 2025

भोपाल शहर की परिवहन व्यवस्था गड़बड़ा गई है। कितनी बसें बंद हुई हैं। बसें नहीं चलने से जनता को परेशानी हो रही है। लगातार इसकी शिकायतें आ रही हैं। शहर में विभिन्न ऑपरेटरों की 370 बसों का संचालन होना है। जबकि सिर्फ 50 या 80 बसें ही शहर में चल रही है। जिसके कारण शहर की जनता को आवागमन में सुविधा हो रही है। शहर में लोग परिवहन दुरुस्त होना चाहिए ये बात सांसद आलोक शर्मा ने मंगलवार को दिशा की बैठक में कही। जिला पंचायत भवन में आयोजित ‘जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति’ (दिशा) की बैठक में विधायक श्री भगवानदास सबनानी, विधायक श्री आतिफ अकील, महापौर श्रीमती मालती राय, कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री हरेंद्र नारायण, स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती अंजू अरुण कुमार, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती इला तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष ग्रामीण तीरथ सिंह मीणा, एडीएम अंकुर मेश्राम एवं विभिन्न विभागों शिक्षा, स्वास्थ्य, नगर निगम, एमपीईबी, यातायात, जल संसाधन, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, बीसीएलएल, पीडब्ल्यूडी, भोपाल मेट्रो रेल के अधिकारी उपस्थित रहे एवं अधिकारीगण मौजूद रहे। सांसद शर्मा ने बैठक की शुरुआत विद्युत विभाग की योजनाओं की समीक्षा से की। सांसद शर्मा ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगने से लोगों के बिजली बिल ज्यादा आ रहे हैं। इसकी शिकायतें आ रही है। इस पर अधिकारी कुछ खास जवाब नहीं दे पाए। बैठक शिक्षा, स्वास्थ्य, जल संसाधन, ग्रामीण सड़क, भोपाल मेट्रो रेल, आबकारी नगर निगम की योजनाओं की समीक्षा की गई। सांसद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजनाओं में रेरा अड़चन बना रहा है तो आप मुझे बताइए।

बैठक के बाद मीडिया से कहा कि गरबा आयोजनों को लेकर कहा कि जो जिस समुदाय का या संप्रदाय का है उसे उसके त्यौहार मनाने चाहिए। हिंदू जाग गया है, अब लव जिहादी कलावा बांध कर या टीका लगाकर गरबा आयोजन में प्रवेश न करें क्योंकि एक व्यक्ति लव जिहाद करता है पूरा परिवार भुगतता है। सांसद शर्मा ने कहा कि अब कोई करके दिखाए, डॉ मोहन यादव की सरकार में लव जिहादियों की खैर नहीं। गरबा आयोजनों में हिन्दुओं और सनातनियों को ही आना चाहिए,

खुले में आहते आई शराब दुकानों के समय को बैठक में चर्चा हुई। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सुबह 7बजे से देर रात तक बिक रही शराब। इस पर सांसद, विधायक और मेयर ने एक स्वर में आबकारी विभाग को चेताया।

भोपाल के विकास में सांसद का सुझाव 

मोती महल से गोहर महल तक स्काई वॉक बनाने और पूरे सदर मंजिल काम्प्लेक्स का हेरिटेज प्लान बनाने सांसद ने प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा इससे सदर मंजिल का हेरिटेज लुक और बढ़ जाएगा। कहा निगम की संपतियों पर कई कब्जे जिसे सभी एजेंसियों को मिलकर काम करना चाहिए।

सांसद भोपाल की बड़ी पहल 

बैठक में सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि थर्ड जेंडर एवं कुलियों को भी प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ मिले। इसके लिए निगम व्यवस्था बनाए। सांसद भोपाल ने निगम आयुक्त सहित अन्य अफसरों को कड़े लहजे में चेताया। भोपाल में अधिकारियों को समझ लेना चाहिए कि प्रधानमंत्री जी की जो जन कल्याण कारी योजनाएं है उनका उन्हें लाभ सबको मिले ।

4 हजार 90 मकानों का कार्य क्यों नहीं हुआ इसका जवाब निगम आयुक्त दें प्रधान मंत्री जी का सपना है कि हर गरीब को उसका मकान मिले। प्रधान मंत्री आवास योजना में रेरा या टी एंड सीपी अड़चन पैदा नहीं कर सकता इसकी शिकायत में प्रधान मंत्री जी से करूंगा। जनता को उनके आवास मिले इसमें कोई बाधा नहीं बने। यातायात में बाधा बन रहे शहर में बेतरतीब लगे बिजली के खंभे और खुले ट्रांसफार्मर को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों को सांसद ने फटकार लगाई। कहा कि इन्हें व्यवस्थित करने की योजना बनाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!