अंधेरे से उजाले की ओर: एम्स भोपाल में नेत्र दान पखवाड़े का आगाज़

भोपाल: 26 अगस्त 2025
एम्स भोपाल स्वास्थ्य सेवा और जनकल्याण के क्षेत्र में निरंतर नई दिशा स्थापित कर रहा है। इसी क्रम में 25 अगस्त से 8 सितंबर 2025 तक राष्ट्रीय नेत्र दान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस विशेष अभियान का उद्देश्य है लोगों को नेत्र दान के महत्व से जागरूक करना और अधिक से अधिक नागरिकों को इस महादान के लिए प्रेरित करना। नेत्र दान केवल अंगदान ही नहीं, बल्कि जीवनदान है। एक व्यक्ति की आँखें दान करने से दो लोगों की अंधेरी दुनिया रोशनी से भर सकती है। एम्स भोपाल का आई बैंक, नेत्र विज्ञान विभाग यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत है कि समाज में हर व्यक्ति नेत्र दान के महत्व को समझे और अपनी स्वेच्छा से इसमें भाग ले। इस पखवाड़े के दौरान शहर और समुदाय में जागरूकता कार्यक्रम, शैक्षणिक कार्यशालाएँ और प्रचार अभियान आयोजित किए जा रहे हैं। इनका उद्देश्य है कि लोग नेत्र स्वास्थ्य, नेत्र दान की प्रक्रिया और इसके सामाजिक लाभों के बारे में सही जानकारी प्राप्त कर सकें। अभियान की शुरुआत के अवसर पर आई बैंक, नेत्र विज्ञान विभाग ने कई सार्थक गतिविधियाँ आयोजित कीं। इनमें नागरिकों ने स्वेच्छा से नेत्र दान प्रतिज्ञा भरे। जागरूकता के लिए पंपलेट वितरित किए गए और आई ओपीडी में मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए विशेष स्वास्थ्य सत्र आयोजित किए गए। इन सत्रों में विशेषज्ञों ने नेत्र दान के फायदे और इससे मिलने वाली नई आशाओं पर चर्चा की। एम्स भोपाल सभी नागरिकों से अपील करता है कि वे इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएँ और स्वेच्छा से नेत्र दान का संकल्प लें। एक छोटा-सा कदम किसी जरूरतमंद के जीवन को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जा सकता है।