जनसंपर्कभोपालमध्य प्रदेशराज्यरेलवे

सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वाराणसी के रेलवे स्टेशनों तथा बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) का किया दौरा।

भोपाल/बनारस: 8 नवंबर 2025

वाराणसी से मौजूद लगभग 150 रेलगाड़ियों के आवागमन की क्षमता को बढ़ाकर 400 से 500 करने के लिए काशी रेलवे स्टेशन, वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन तथा बनारस रेलवे स्टेशनों के समेकित विकास हेतु मास्टर प्लान पर किया जा रहा है कार्य – रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

लोको निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए, बरेका की पहचान उच्च गुणवत्ता और नवाचार से बनी रहनी चाहिए – रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

केंद्रीय रेल सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज वाराणसी में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश में निर्मित 4 नये वंदे भारत रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के पश्चात वाराणसी के विभिन्न रेलवे स्टेशनों का दौरा किया जहां रेल मंत्री द्वारा स्टेशनों पर चल रहे निर्माण कार्यों एवं यात्री सुविधाओं का जायजा लिया गया।

इस क्रम में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वाराणसी के काशी रेलवे स्टेशन, वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन तथा बनारस रेलवे स्टेशन का दौरा किया। रेल मंत्री ने कहा कि वर्तमान में वाराणसी के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से लगभग 150 रेलगाड़ियों का आवा – गमन होता है। रेलवे द्वारा इस क्षमता को बढ़ाकर 400 से 500 करने के लिए काशी रेलवे स्टेशन, वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन तथा बनारस रेलवे स्टेशनों के समेकित विकास हेतु एक मास्टर प्लान पर कार्य किया जा रहा है।

इसके पश्चात केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वाराणसी स्थित बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) का भी दौरा किया। रेल मंत्री ने लोको फ्रेम शॉप, लोको असेम्बली शॉप और लोको टेस्ट शॉप का विस्तृत निरीक्षण किया तथा निर्माण प्रक्रिया से जुड़ी तकनीकी जानकारियाँ प्राप्त कीं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कर्मचारियों से संवाद करते हुए लोको निर्माण की बारीकियों पर चर्चा की और विशेष रूप से महिला कर्मचारियों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया।

केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने कर्मचारियों से लोको निर्माण की गुणवत्ता एवं दक्षता बढ़ाने के लिए सुझाव आमंत्रित किए। कर्मचारियों द्वारा दिए गए उपयोगी सुझावों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि ‘लोको निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। बरेका की पहचान उच्च गुणवत्ता और नवाचार से बनी रहनी चाहिए।

रेल मंत्री ने बरेका की उत्पादन क्षमता, स्वच्छता व्यवस्था, पर्यावरण संरक्षण, और सामग्री प्रबंधन प्रणाली की सराहना की। उन्होंने कहा कि बरेका भारतीय रेल की तकनीकी आत्मनिर्भरता का उत्कृष्ट उदाहरण है, जहाँ निरंतर नवाचार और आधुनिक तकनीक का सफल समावेश किया जा रहा है।केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने लोको उत्पादन, स्वच्छता और तकनीकी नवाचार की सराहना की।

वैष्णव ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई देते हुए उन्हें देश की प्रगति के इंजन को और अधिक सशक्त बनाने का आह्वान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!