क्रिकेटखेलटॉप न्यूज़देशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्ट इंडीज को 2–0 की मात देकर गौतम को दिया जन्मदिन का तोहफा, WTC की रैंकिंग में टीम इंडिया तीसरे पायदान पर

भारत/नई दिल्ली: 14 अक्टूबर 2025

IND vs WI: गुरु गौतम गंभीर को बर्थडे गिफ्ट, WTC की रैंकिंग में भी टीम इंडिया का कमालभारत ने वेस्टइंडीज को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से मात देकर सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है। भारत को जीत दिलाने में शतकवीर यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल के साथ मुकाबले में कुल 8 विकेट हासिल करने वाले कुलदीप यादव का अहम योगदान रहा। मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी 518/5 के स्कोर पर घोषित की, इस पारी में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 175 रन बनाए, जबकि कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 129 रन की पारी खेली। विपक्षी टीम की ओर से जोमेल वारिकन को 3 सफलताएं हाथ लगीं. इस जीत के साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में भारत तीसरे स्थान पर है।

भारतीय टीम इस समय तीसरे नंबर पर है, इस समय भारत का जीत प्रतिशत 61.90 है. भारत ने अबतक WTC 2025-27 सर्किल में कुल 7 मैच खेले हैं जिसमें 4 में भारत को जीत मिली है. भारत के पास इस समय 52 अंक हैं। वहीं, WTC 2025-27 पहले नंबर पर इस समय ऑस्ट्रेलिया है, ऑस्ट्रेलिया का PCT 100 फीसदी है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने अबतक 3 मैच ही खेले हैं जिसमें दो में उसे जीत मिली है. इसके बाद दूसरे नंबर पर श्रीलंका की टीम है, श्रीलंकाई टीम ने अबतक दो मैच खेले हैं और एक टेस्ट मैच जीतने में सफल रही है। श्रीलंका का PCT 66.67 है. ऐसे में अब भारत के पास आने वाले सीरीज को जीतकर श्रीलंका को टॉप 2 से बाहर करने का मौका होगा।

14 अक्टूबर, हेड कोच गौतम गंभीर का बर्थडे है. बर्थडे के दिन भारत ने टेस्ट मैच जीतकर उनको बर्थडे गिफ्ट दी है। बता दें कि बतौर कोच गंभीर का यह पहला टेस्ट सीरीज जीत है. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज 2–2 की बराबरी पर रही थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!