केंद्र सरकारजनसंपर्कटॉप न्यूज़देशभोपालमध्य प्रदेशराजनीति

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन, विस्तरीय सुविधाओं के साथ विश्व के व्यस्ततम एयरपोर्ट में शामिल होगा

भोपाल: 8 अक्टूबर 2025

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) का बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया। 19,650 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस एयरपोर्ट से शुरुआत में हर साल 2 करोड़ यात्रियों की आवाजाही की उम्मीद है। करीब 2,866 एकड़ में फैला यह एयरपोर्ट महज एक हवाई अड्डा नहीं है, बल्कि वो हकीकत है जिसका सपना मुंबईवासी बीते 25 वर्षों से देख रहे थे। पहले चरण में एयर इंडिया, इंडिगो और अकासा एयर ने नवी मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने की तैयारी कर ली है. उड़ानें दिसंबर से शुरू होंगी।

एयर इंडिया ने कहा है कि पहले चरण में एयर इंडिया एक्सप्रेस भारत के 15 शहरों को जोड़ने के लिए रोजाना 20 डिपार्चर उड़ानें या 40 एयर ट्रैफिक मूवमेंट (एटीएम) संचालित करेगी। एयर इंडिया ग्रुप का इरादा 2026 के मध्य तक यहां से अपनी सेवाएं रोजाना 55 प्रस्थान (110 एटीएम) उड़ानों तक बढ़ाने का है, इसमें 5 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शामिल होंगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडिगो शुरु में 18 डेली उड़ानें शुरू करेगी, जो देश के 15 शहरों को जोड़ेंगी, अगले साल मार्च तक इंडिगो एयरलाइंस की इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी शुरू होने की उम्मीद है. इसी तरह अकासा एयर ने भी नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 100 से ज्यादा वीकली फ्लाइट्स की योजना बनाई है. शुरू में डोमेस्टिक फ्लाइट्स संचालित होंगी।

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह के यात्रियों की सुविधा के लिए डिजाइन किया गया है. एयरपोर्ट पर अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. इस एयरपोर्ट के शुरू होने से मुंबई, पुणे और कोंकण क्षेत्र में यात्रियों को सुविधाओं के साथ व्यापार एवं पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट न सिर्फ मुंबई बल्कि पूरे पश्चिमी भारत के हवाई यात्रियों को बड़ी राहत प्रदान करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!