जनसंपर्कभोपालमध्य प्रदेशराज्यस्वास्थ्य

दिवाली पर आंखों की सुरक्षा का रखें ध्यान — छोटी सी असावधानी बन सकती है बड़ी परेशानी : एम्स भोपाल

भोपाल: 11 अक्टूबर 2025

दिवाली का त्योहार रोशनी, उल्लास और उमंग का प्रतीक है, लेकिन इस खुशी के अवसर पर हमें अपनी आंखों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना चाहिए। पटाखों और आतिशबाजी से जहां वातावरण में उत्साह भर जाता है, वहीं थोड़ी सी असावधानी आंखों के लिए गंभीर खतरा बन सकती है। ऐसे में एम्स भोपाल ने नागरिकों से अपील की है कि वे त्योहार को सुरक्षित तरीके से मनाएं और अपनी आंखों की रक्षा के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें।

एम्स भोपाल के विशेषज्ञों ने बताया कि दिवाली के दौरान आंखों से संबंधित चोटें आम होती हैं, जिनमें धूल, कण या आतिशबाजी के कारण आंख में जलन या चोट लगना शामिल है। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी सावधानी और समय पर उपचार से बड़ी चोटों से बचा जा सकता है।

यदि आंख में चोट लग जाए तो तुरंत करें ये उपाय:

शीघ्र ही आंख धोएं: यदि किसी धूल, कंकड़ या तेज कण के कारण आंख में चोट लगी है, तो साफ और स्वच्छ पानी से धीरे-धीरे आंख को धोएं। आंख को रगड़ें नहीं, इससे चोट और बढ़ सकती है।

आंख को सुरक्षित करें: यदि चोट गंभीर हो या दर्द हो रहा हो, तो आंख को हल्के से पट्टी से ढक दें और किसी भी कठोर वस्तु का उपयोग न करें।

तुरंत चिकित्सकीय सहायता लें: नजदीकी अस्पताल या नेत्र विशेषज्ञ से तुरंत संपर्क करें। आंख में खून आना, दृष्टि धुंधली होना या तेज दर्द होना, तात्कालिक उपचार की मांग करते हैं।

सुरक्षात्मक चश्मे का उपयोग करें: आतिशबाजी या पटाखों की तेज चमक और धुएं से बचाव के लिए हमेशा सुरक्षात्मक चश्मा पहनें।

घरेलू उपचार से बचें: किसी भी तरह की चोट को नजरअंदाज न करें और बिना विशेषज्ञ सलाह के कोई घरेलू उपाय न करें, क्योंकि इससे स्थिति गंभीर हो सकती है।

सुरक्षित दिवाली मनाने के लिए अपनाएं ये सावधानियां:

वयस्क की देखरेख में आतिशबाजी करें: छोटे बच्चों को कभी भी अकेले पटाखे न चलाने दें।

खुली और सुरक्षित जगह पर फोड़ें पटाखे: भीड़भाड़ से दूर, खुले स्थान पर ही आतिशबाजी करें।

आंखों की सुरक्षा का ध्यान रखें: पटाखे जलाते समय आंखों को बचाने के लिए सुरक्षात्मक चश्मा अवश्य पहनें।

धुआं और चमक से बचें: यदि आंखों में जलन या कण फंस जाएं तो तुरंत साफ पानी से धोकर चिकित्सक से संपर्क करें।

साफ-सफाई का ध्यान रखें: पटाखों को जलाने के बाद हाथ और चेहरा अच्छी तरह धोएं, और धुएं से दूरी बनाए रखें।

सुरक्षित दूरी बनाकर रखें: पटाखा जलाने के तुरंत बाद पीछे हटें और सतर्क रहें।

असफल पटाखों को न छुएं: जो पटाखे नहीं फूटे हों, उन्हें दोबारा जलाने का प्रयास न करें।

आपातकालीन तैयारी रखें: पास में पानी की बाल्टी या फायर एंटीड्रेंस उपकरण रखें।

जागरूकता फैलाएं: अपने परिवार और मित्रों को भी इन सुरक्षा उपायों की जानकारी दें ताकि सभी सुरक्षित रहें।

इस अवसर पर एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) माधवानन्द कर ने कहा, “आंखें हमारे जीवन का सबसे अनमोल धन हैं। दिवाली खुशियों का त्योहार है, लेकिन स्वस्थ और सुरक्षित रहकर ही इसका वास्तविक आनंद लिया जा सकता है।”

एम्स भोपाल ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे आतिशबाजी का आनंद लें, लेकिन सावधानी और सुरक्षा के साथ। छोटी-सी लापरवाही जीवनभर की परेशानी का कारण बन सकती है, इसलिए अपने और अपने प्रियजनों की आंखों का विशेष ध्यान रखें और दिवाली को सुरक्षित रूप से मनाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!