एम्स भोपाल ने पिपलिया पेंदे खान आंगनवाड़ी केंद्र में स्वच्छता मिशन के तहत स्वास्थ्य और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया

भोपाल: 01 अक्टूबर 2025
राष्ट्रीय पहल “स्वच्छता ही सेवा” के अंतर्गत एम्स भोपाल ने प्रो. (डॉ.) माधवानन्द कर, कार्यपालक निदेशक एवं सीईओ के मार्गदर्शन में 30 सितंबर 2025 को आंगनवाड़ी केंद्र, पिपलिया पेंदे खान में एक व्यापक सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम स्वच्छता, स्वच्छ रहन-सहन और सार्वजनिक स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व मेडिकल सोशल सर्विसेज़ ऑफिसर (MSSO) टीम — सुश्री संगीता, श्री मुकेश नागर और श्री वीरेंद्र — के साथ-साथ स्वच्छता निरीक्षक श्री सुशील कुमार और श्री देवांश यादव ने किया। टीम ने आंगनवाड़ी कर्मचारियों और स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर व्यवहार परिवर्तन और स्वच्छता जागरूकता हेतु प्रभावी गतिविधियाँ संचालित कीं।
कार्यक्रम के दौरान निम्नलिखित गतिविधियाँ आयोजित की गईं:
हाथ धोने की जागरूकता सत्र: बच्चों और समुदाय के सदस्यों के लिए साबुन और पानी से हाथ धोने के महत्व पर प्रदर्शन और इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किए गए।
स्वास्थ्य शिक्षा और जागरूकता अभियान: स्वच्छता बनाए रखने, संक्रामक रोगों से बचाव और साफ-सुथरे जीवनशैली को अपनाने पर स्वास्थ्य शिक्षा दी गई, जिसमें महिलाओं और परिवार देखभालकर्ताओं की भूमिका पर विशेष जोर दिया गया।
हरा और नीला डस्टबिन वितरण: जैविक कचरे के लिए हरे और अजैविक कचरे के लिए नीले रंग के डस्टबिन आंगनवाड़ी केंद्र और स्थानीय समुदाय को वितरित किए गए ताकि कचरा स्रोत पर ही अलग किया जा सके।
स्वच्छता किट वितरण: महिलाओं को साबुन, हैंड सैनिटाइजर, सैनेटरी नैपकिन और सफाई सामग्री से युक्त स्वच्छता किट वितरित किए गए।
स्थानीय समुदाय ने इस कार्यक्रम का सकारात्मक स्वागत किया, जिसमें बच्चों, माताओं और आंगनवाड़ी कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई। यह पहल एम्स भोपाल की रोकथाम स्वास्थ्य और सामुदायिक जुड़ाव की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।