यात्रियों की सुरक्षा एवं जागरूकता के लिए बीना एवं इटारसी स्टेशनों पर चलाया गया विशेष अभियान
अनाधिकृत व्यक्तियों की पहचान कर स्टेशन परिसर से बाहर किया गया, यात्रियों को किया गया सतर्क

भोपाल : 27 जुलाई 2025
पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल के बीना एवं इटारसी स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, अनाधिकृत गतिविधियों पर नियंत्रण रखने एवं जनजागरूकता को बढ़ावा देने हेतु रेल सुरक्षा बल द्वारा विशेष गश्त एवं जागरूकता अभियान चलाया गया।
बीना स्टेशन पर सहायक उप निरीक्षक श्री हसन खान कुमार एवं उनकी टीम द्वारा प्लेटफार्म तथा सवारी गाड़ियों में व्यापक निरीक्षण किया गया। इस दौरान स्टेशन परिसर में घूम रहे अनधिकृत व्यक्तियों को बाहर निकाला गया। साथ ही यात्रियों को बिना आवश्यकता के अलार्म चेन पुलिंग न करने, चलती गाड़ी में चढ़ने-उतरने से बचने एवं जहरखुरानी जैसी घटनाओं से सतर्क रहने हेतु जागरूक किया गया।
वहीं, इटारसी स्टेशन पर उप निरीक्षक श्रीमती पिंकी झारिया एवं सहायक उप निरीक्षक श्री पुष्पेंद्र सिंह द्वारा दिनभर चलाए गए अभियान के तहत प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय, बुकिंग कार्यालय एवं सर्कुलेटिंग एरिया में सतत गश्त की गई। इस दौरान अनधिकृत व्यक्तियों को हटाया गया एवं यात्रियों को एसीपी (अलार्म चेन पुलिंग), ड्रगिंग, ट्रैफिकिंग, लिटरिंग, ट्रेस पासिंग, ज्वलनशील पदार्थ का निषेध, महिला सुरक्षा, रेल मदद 139, एवं यात्री सामान की सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया गया।
यात्रियों को सलाह दी गई कि वे स्टेशन परिसर में पुल का प्रयोग करें, किसी अनजान व्यक्ति से खाने-पीने की वस्तुएं स्वीकार न करें, सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता बनाए रखें एवं कूड़ा कचरा निर्धारित डस्टबिन में ही डालें। इसके अतिरिक्त यात्रियों से यात्रा के दौरान मोबाइल को चार्जिंग पर लगाकर न छोड़ने की भी अपील की गई।
रेल सुरक्षा बल का यह अभियान यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर जारी रहेगा।




