दशहरा उत्सव को लेकर छोला दशहरा मैदान का औचक निरीक्षण, चंद्रशेखर तिवारी और विश्वास सारंग रहे साथ

भोपाल: 12 सितंबर 2025
आगामी 2 अक्टूबर को भोपाल के सबसे बड़े दशहरा उत्सव को लेकर हिंदू विश्व समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने छोला दशहरा मैदान का हिंदू उत्सव समिति के सदस्यों एवं नगर निगम पीडब्ल्यूडी एमपीईबी वह पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर दशहरा मैदान का निरीक्षण किया मैदान में जो भी अनियमितताएं थी उनको तत्काल सुधारने एवं दूर करने के लिए सभी अधिकारियों से कहा है मैदान का समतलीकरण पर्याप्त विद्युत व्यवस्था एवं साफ सफाई इत्यादि सभी कार्य शीघ्रता से करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया निरीक्षण में हिंदू उत्सव समिति के श्री गणेश राठौड़ अनिल चौधरी दिलीप गुप्ता महेंद्र दवे स्मिथ जैन हेमंत शर्मा निलेश राजपूत छोटेलाल गिरी बलिस्ता रावत नीलेश नामदेव आशुतोष तिवारी प्रांजल वीरेंद्र दुबे पार्षद लकी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।




