एम्स भोपाल ने स्वर्गीय सुश्री कोकिला सी को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि, ट्रॉमा सेवाओं में उनके योगदान को किया याद

भोपाल: 12 सितंबर 2025
एम्स भोपाल ने अपने समर्पित स्टाफ सहायक नर्सिंग अधीक्षक, स्वर्गीय सुश्री कोकिला सी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर संस्था ने उनके अस्पताल में किए गए अथक योगदान को स्मरण किया और उनके सेवा भाव को नमन किया। स्वर्गीय सुश्री कोकिला सी ने एम्स भोपाल में ट्रॉमा और आपातकालीन सेवाओं की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। आघात और आपातकाल की स्थिति में उन्होंने मरीजों की देखभाल को सर्वोच्च प्राथमिकता दी और नर्सिंग सेवाओं को नए स्तर पर पहुंचाया। उनकी निस्वार्थ सेवा को याद करते हुए, एम्स भोपाल ने उन्हें संस्था का एक मजबूत स्तंभ मानकर उनकी स्मृति में “कोकिला सी वार्ड” समर्पित किया। एम्स भोपाल ने कहा कि स्वर्गीय सुश्री कोकिला सी के अथक प्रयास और समर्पण हमेशा रोगियों को लाभान्वित करते रहेंगे और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में कार्यरत सभी को प्रेरित करते रहेंगे।