एम्स भोपाल की संकाय सदस्य ने बेस्ट ऑफ एएससीओ कॉन्फ्रेंस में स्तन कैंसर उपचार पर नई संभावनाएँ प्रस्तुत कीं

भोपाल: 04 सितंबर 2025
एम्स भोपाल उन्नत कैंसर अनुसंधान और उपचार के क्षेत्र में निरंतर अपनी पहचान स्थापित कर रहा है। हाल ही में मेडिकल ऑन्कोलॉजी एवं हेमेटोलॉजी विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. आकांक्षा चौधरी को प्रतिष्ठित बेस्ट ऑफ एएससीओ (अमेरिकन सोसाइटी ऑफ क्लीनिकल ऑन्कोलॉजी) कॉन्फ्रेंस में विशेषज्ञ संकाय के रूप में आमंत्रित किया गया। यह सम्मेलन 23–24 अगस्त 2025 को बेंगलुरु में आयोजित हुआ, जिसका आयोजन ग्लोबल हेल्थ केयर एकेडमी ने अपोलो हॉस्पिटल, बेंगलुरु के सहयोग से किया। इस सम्मेलन में देशभर के प्रमुख कैंसर विशेषज्ञ शामिल हुए, जिनमें टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, मुंबई; अडयार कैंसर सेंटर, चेन्नई; किडवाई मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ ऑन्कोलॉजी, बेंगलुरु; एम्स दिल्ली सहित अपोलो, मणिपाल और मैक्स जैसे सुप्रसिद्ध कॉरपोरेट अस्पतालों के विशेषज्ञ भी सम्मिलित थे। विशेषज्ञों ने शिकागो (अमेरिका) में 30 मई से 3 जून 2025 के बीच आयोजित एएससीओ 2025 कॉन्फ्रेंस में प्रस्तुत महत्त्वपूर्ण शोधों पर चर्चा की।
एम्स भोपाल की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए संकाय सदस्य ने वक्ता और पैनलिस्ट के रूप में भाग लिया। उन्होंने ट्रास्टूजुमैब डेरुक्सटेकन दवा पर व्याख्यान दिया, जो डेस्टिनी-ब्रेस्ट09 ट्रायल में मेटास्टेटिक (स्टेज IV) एचईआर2 पॉज़िटिव स्तन कैंसर के उपचार में अत्यंत आशाजनक सिद्ध हुई है। यह नई दवा मरीजों की जीवन अवधि को पहले की अपेक्षा दोगुना से अधिक बढ़ाने में सक्षम है और हालिया शोधों के आधार पर इसे रोग की प्रारंभिक अवस्था में भी प्रयोग करने की संभावना है, जिससे मरीजों को बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। इसके अतिरिक्त, उन्होंने स्टेज IV स्तन कैंसर पर हुए पैनल डिस्कशन में भाग लिया, जिसका संचालन टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, मुंबई की पूर्व संकाय सदस्य डॉ. ज्योति बाजपेई ने किया। इस अवसर पर डॉ. चौधरी की सक्रिय भागीदारी ने न केवल एम्स भोपाल की विशेषज्ञता को प्रदर्शित किया, बल्कि यह भी दर्शाया कि संस्थान कैंसर रोगियों के हित में वैश्विक स्तर पर हो रही शैक्षणिक और चिकित्सकीय चर्चाओं का महत्त्वपूर्ण हिस्सा है।