सतर्कता से टलीं संभावित दुर्घटनाएँ, 08 रेलकर्मी संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित

भोपाल: 1 अगस्त 2025
पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल में ड्यूटी के दौरान सूझबूझ, सजगता और त्वरित कार्रवाई का परिचय देते हुए संभावित असामान्य घटनाओं को टालने वाले आठ रेलकर्मियों को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इन रेलकर्मियों ने अपने कार्यक्षेत्र में गंभीर स्थितियों को समय रहते भांपते हुए तत्परता से कार्रवाई की, जिससे संभावित दुर्घटनाएं टलीं और रेल यात्री तथा रेलवे संपत्ति सुरक्षित रही। उनके इस सराहनीय योगदान के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री देवाशीष त्रिपाठी ने सभी सम्मानित रेलकर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कर्मचारियों की सतर्कता, कर्तव्यनिष्ठा और सजगता ही रेलवे की संरक्षा प्रणाली की रीढ़ है। वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री विजय शंकर गौतम ने कहा कि ऐसी सजगता से हमें भविष्य में और बेहतर सुरक्षा मानकों को स्थापित करने की प्रेरणा मिलती है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और मंडल द्वारा समय-समय पर कर्मचारियों को प्रशिक्षण एवं संसाधन प्रदान किए जाते हैं ताकि वे बेहतर कार्य कर सकें।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री विजय शंकर गौतम, सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी श्री ममलेश यादव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित रेलकर्मी:
1. श्री राजेश यादव, ट्रैक मैन्टेनर–IV, बीना
2. श्री मुकेश कुमार, ट्रैक मैन्टेनर–III, बीना
3. श्री रूपेन्द्र गौर, लोको पायलट, इटारसी
4. श्री जावेद अंसारी, सहायक लोको पायलट, इटारसी
5. श्री अनिल कुमार मालवीय, लोको पायलट, इटारसी
6. श्री मनीष चौहान, सहायक लोको पायलट, इटारसी
7. श्री अजीत चतुर्वेदी, लोको पायलट, इटारसी
8. श्री अभिषेक मालवीय, सहायक लोको पायलट, इटारसी