एम्स भोपाल ने एंटी-रैगिंग अभियान से छात्रों को किया जागरूक

भोपाल : 16 अगस्त 2025
एम्स भोपाल ने छात्रों के लिए एक विशेष एंटी-रैगिंग जागरूकता कार्यक्रम और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया। यह कार्यक्रम डीन (स्टूडेंट वेलफेयर) के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए स्पष्ट किया कि संस्थान की रैगिंग के प्रति पूर्णतः ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी है। कार्यक्रम के दौरान रैगिंग की परिभाषा, उसके प्रकार और उससे होने वाले गंभीर परिणामों की जानकारी दी गई। साथ ही, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा निर्धारित नियमों और दिशानिर्देशों पर विस्तार से चर्चा हुई। छात्रों को एंटी-रैगिंग कमेटी और एंटी-रैगिंग स्क्वॉड की भूमिका से भी अवगत कराया गया। डीन (स्टूडेंट वेलफेयर) ने यह बताया कि संस्थान में शिकायत दर्ज कराने की गोपनीय व्यवस्था और उस पर तुरंत कार्रवाई के लिए प्रभावी तंत्र मौजूद है। उन्होंने छात्रों से कहा कि सुरक्षित, सम्मानजनक और समावेशी शैक्षणिक वातावरण बनाना हम सभी की सामूहिक और नैतिक जिम्मेदारी है। कार्यक्रम के अंत में स्नातक (MBBS) और स्नातकोत्तर छात्रों ने एंटी-रैगिंग शपथ ली। इस शपथ में उन्होंने वचन दिया कि वे न कभी रैगिंग करेंगे और न ही किसी भी रूप में उसका समर्थन करेंगे। साथ ही, वे एक सकारात्मक और सामंजस्यपूर्ण शैक्षणिक वातावरण बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।




