वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की सहभागिता
भोपाल: 22 जुलाई 2025
भोपाल नगर निगम और इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय के सहयोग से लगाए गए चार हजार पौधे।इस दौरान सीएम डॉक्टर मोहन यादव पौधारोपण कर लोगों को किया प्रोत्साहित।पौधरोपण पर सीएम ने कहा कि सबसे अधिक वन संपदा मध्य प्रदेश में है।राजधानी भोपाल में आज लगे गए 5100 पौधे, जिसमें से 4000 पौधे इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय परिसर में रोपे गए। 1100 पौधे भोपाल के 85 वार्डों के प्रमुख स्थलों पर लगाए गए। डॉ मोहन यादव ने कहा कि पौधारोपण में हमसे पूर्व में कई गलतियां हुई हैं इसलिए हमको बड़े स्तर पर पौधारोपण करना है। आर्थिक समृद्धि के साथ वन संपदा में भी समृद्धि होना चाहिए। रक्षाबंधन में भी पौधों को राखी बांधने की हमारी परंपरा है। चार महीने पहले हमारे प्रधानमंत्री जी ने इस क्षेत्र को समृद्ध बनाने का संकल्प दिलाया था। हम सभी को मिलकर वन संपदा में वृद्धि करना होगी।

उपराष्ट्रपति को लेकर आए कांग्रेस के बयान सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि जो कुछ कहा गया है सब बता दिया गया है, दिल्ली में कहा गया है उपराष्ट्रपति जी ने जो बात रखी है वही सही है। विपक्ष का काम है अपना धर्म निभाना वह वही कर रहा है




