भोपालमध्य प्रदेशमप्र सरकारराजनीतिराज्य
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के स्पेन दौरे की बड़ी उपलब्धि: (SUBMER) सबमर और एमपीएसईडीसी के बीच एमओयू साइन

भोपाल: 18 जुलाई 2025
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का स्पेन दौरा। स्पेन की कंपनी “सबमर” और “एमपीएसईडीसी” के बीच हुआ एमओयू साइन, स्पेन यात्रा के दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 17 जुलाई को बार्सिलोना स्थित (SUBMER) सबमर हेडक्वार्टर पहुंचे और अब MPSEDC व (SUBMER) सबमर टेक्नोलॉजीज के बीच इमर्शन कूलिंग आधारित सस्टेनेबल डाटा सेंटर टेक्नोलॉजी को लेकर समझौता हुआ। सीएम ने कहा कि, यह सिर्फ एक MoU नहीं, बल्कि संकेत है उस डिजिटल ग्रीन फ्यूचर का, जिसकी नींव मध्यप्रदेश में तैयार हो रही है।