भोपालभोपाल सासंदमध्य प्रदेशलोकल न्यूज़

बीएमएचआरसी को सेंट्रल मेडिकल यूनिवर्सिटी बनाएंगे : सांसद आलोक शर्मा

शहर के हर क्षेत्र खुलेंगी डिस्पेंसरी, आयुष्मान का मिलेगा लाभ

भोपाल: 18 जुलाई 2025

भोपाल मेमोरियल अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र (बीएमएचआरसी) अब गैस पीड़ितों के साथ-साथ अन्य मरीजों के इलाज की सुविधा मुहैया कराएगा। इसके साथ ही गैस पीड़ितों के लिए पुराने शहर में जो आठ डिस्पेंसरियां बनी है उनकी संख्या भी बढ़ाई जाएगी। सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि यह डिस्पेंसरी या कोलार, बैरागढ़, नरेला, टीटी नगर सहित भेल क्षेत्र में खोली जाएंगी। जहां पर आयुष्मान के तहत फ्री इलाज मरीज को मिलेगा। शुक्रवार को सांसद आलोक शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि बीएमएचआरसी गैस पीड़ितों के बेहतर इलाज के लिए बना था लेकिन अब गैस पीड़ित मरीजों की संख्या कम हो गई है और शहर की आबादी बढ़ गई है। इसलिए अब इस अस्पताल में और सुविधाएं लाकर कैंसर, न्यूरो, ऑर्थो, चाइल्ड सहित हर तरह के मरीजों के इलाज की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। इस संस्थान को एम्स में मिलने वाली सुविधाओं की तरह इसके समकक्ष बनाया जाएगा। सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि जब वर्तमान में भोपाल मेमोरियल अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र में नर्सिंग, पैरामेडिकल, पीएचडी, सुपर स्पेशलिटी के साथ ही फिजियोथैरेपी जैसी व्यवस्थाएं पहले से ही संचालित की जा रही है तो अब इसे सेंट्रल मेडिकल यूनिवर्सिटी के रूप में विकसित किया जाना चाहिए। एसजीपीजीआईएमएस लखनऊ, केजीएमयू लखनऊ, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज नई दिल्ली एवं सीएमसी वेल्लोर की तर्ज पर स्वायत्वशासी बनाया जाएगा। उन्होंने ने कहा कि इसके लिए वे स्वयं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा से चर्चा करेंगे। सांसद शर्मा ने संस्थान के सभी विभाग प्रमुखों के साथ बैठक में इसके विकास का प्लान बनाने के निर्देश दिए हैं। बीएमएचआरसी में जनरल वार्ड की सुविधा जल्द प्रारम्भ होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!