एम्स भोपाल की विशेषज्ञ डॉ. आकांक्षा चौधरी ने एमपीसीकॉन 2024 में स्टेज-4 फेफड़ों के कैंसर में इम्यूनोथैरेपी की भूमिका को रेखांकित किया

भोपाल: 18 जुलाई 2025
एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह संकाय सदस्यों और छात्रों के बीच अकादमिक उत्कृष्टता और ज्ञान-साझाकरण की संस्कृति को सदैव बढ़ावा देते रहते हैं। प्रो. सिंह से प्रेरित होकर संकाय सदस्य विभन्न शोध कार्यों में असाधारण प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में, मेडिकल ऑन्कोलॉजी और हीमैटोलॉजी विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. आकांक्षा चौधरी को इंदौर में 12 एवं 13 जुलाई को आयोजित चौथे एमपीसीकॉन – वार्षिक मध्यप्रदेश कैंसर कॉन्क्लेव में विशेषज्ञ फैकल्टी के रूप में आमंत्रित किया गया। यह प्रतिष्ठित सम्मेलन इंदौर ऑन्कोलॉजिस्ट एसोसिएशन एवं कैंसर रिसर्च एंड स्टैटिस्टिक फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया, जिसमें देश-विदेश से प्रतिष्ठित कैंसर विशेषज्ञ, शोधकर्ता एवं चिकित्सक शामिल हुए। सम्मेलन के दौरान कैंसर प्रबंधन के नवीनतम आयामों जैसे कि नई दवाएं, इम्यूनोथैरेपी और टारगेटेड थैरेपी पर गहन चर्चा हुई। उन्होंने मेटास्टेटिक (स्टेज 4) लंग कैंसर में इम्यूनोथैरेपी की भूमिका पर आयोजित पैनल चर्चा में विशेषज्ञ के रूप में भाग लिया। यह एक ऐसा कैंसर है जो चिकित्सकीय दृष्टिकोण से आमतौर पर देखने को मिलता है। उन्होंने इम्यूनोथैरेपी के उपयोग और इसके लगातार विकसित होते क्षेत्र पर अपने विचार साझा किए।
इस अवसर पर प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने कहा, “इस प्रकार के उच्च स्तरीय अकादमिक एवं नैदानिक मंचों पर हमारे संकाय सदस्यों की सक्रिय भागीदारी संस्थान की उत्कृष्टता एवं कैंसर उपचार में नवीन शोध के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उनके द्वारा इम्यूनोथैरेपी पर दिए गए विचार मेटास्टेटिक लंग कैंसर जैसे जटिल मामलों के उपचार में नई संभावनाओं को रेखांकित करते हैं।” यह भागीदारी एम्स भोपाल की भूमिका को कैंसर उपचार के आधुनिक एवं साक्ष्य-आधारित तरीकों को आगे बढ़ाने में और अधिक सुदृढ़ करती है।