जनसंपर्कटॉप न्यूज़डाक विभागभोपालमध्य प्रदेशराज्य

कैलाश विश्वास सारंग के आतिथ्य में मध्य प्रदेश डाक परिमंडल द्वारा ‘मेपेक्स 2025’ सम्पन्न 

भोपाल: 22 नवम्बर 2025

मध्य प्रदेश डाक परिमंडल द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय फिलेटेली प्रदर्शनी ‘मेपेक्स 2025’ का समापन समारोह बड़े उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विश्वास कैलाश सारंग (सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री) ने शिरकत की। विनीत माथुर मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, मध्य प्रदेश डाक परिमंडल, भोपाल ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विशेष अतिथि के रूप में डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी कुलाधिपति, (SGSU) और को-डायरेक्टर (विश्वरंग) उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विश्वास कैलाश सारंग सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री ने कहा कि “इस प्रकार के आयोजन युवा पीढ़ी में नव-रुझान जगाते हैं तथा इतिहास, संस्कृति और नवप्रवर्तन को जोड़ने का माध्यम बनते हैं।” उन्होने कहा कि यह केवल एक प्रदर्शनी ही नहीं है बल्कि इस प्रदर्शनी मे डाक टिकटों के माध्यम से देश व प्रदेश के विकास को अच्छे से प्रदर्शित किया गया है। मुझे खुशी है कि इस प्रदर्शनी में बड़ी मात्रा में बच्चों ने भाग लिया। उन्होने आगे कहा कि पहले डाक विभाग केवल पत्र बाँटता था परंतु अब डाक विभाग दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में कई प्रकार की सेवाएं दे रहा है।

अतिथियों का स्वागत करते हुए मुख्य पोस्टमास्टर जनरल विनीत माथुर ने कहा कि बच्चों के लिए यह प्रदर्शनी काफी ज्ञानवर्धक रही । इस प्रदर्शनी में 25000 से अधिक डाक टिकटों का प्रदर्शन किया गया है तथा विभिन्न श्रेणियों की 84 से अधिक प्रविष्टियों को पुरस्कृत किया जा रहा है। इस अवसर पर पुरस्कार प्राप्त करने वाले विजेताओं को हार्दिक बधाई दी। 

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न श्रेणियों पुरस्कार वितरण भी किया गया जिसमें समीर भदोरीया, अरुण बिंदल, हेमंत कुमार जैन, आलोक खादीवाला, पदमिनी शर्मा, वृन्दा नायडू और देविका खरे को मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। महेश चन्द्र शर्मा को ट्रेडीशनल फिलेटेली में गोल्ड प्लस सीपीएमजी ट्रॉफी से पुरुस्कृत किया गया।प्रदर्शनी के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन किए गए जिसका सभी दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया। इन आयोजनो मे स्मिता नामदेव एवं राहुल्य शर्मा का सितार वादन, सुरेखा कामले का ध्रुपद गायन, महेश मालिक व ऋषभ मालिक की वायलिन प्रस्तुति ने सदन का मन मोह लिया। “भावनाओं से भरी चिट्ठियाँ कहाँ खो गई है” विषय पर संजय श्रीवास्तव द्वारा मनमोहक सोलो प्रस्तुति दी गई। प्रदर्शनी के दौरान आकर्षण का मुख्य केंद्र मस्कट “डाक सिंग” रहा जिसके साथ सेलफ़ी हेतु दर्शकों की होड़ लगी रही।इस अवसर पर शाहनवाज़ आलम महाप्रबंधक वित्त, पवन कुमार डालमिया निदेशक डालमिया जूरी मेंबर प्रतिसाद नवगाँवकर तथा राजेश पहाडिया उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!