प्रधानमंत्री मोदी ने एकता नगर में ई-बसों को दिखाई हरी झंडी
1220 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया

भोपाल/गुजरात ब्यूरो: 30 अक्टूबर 2025
प्रधानंमत्री दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। पीएम मोदी सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर दो दिन के दौरे पर आए हैं। जहां करीब शाम पांच बजे वडोदरा एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद सीधा सड़क मार्ग से एकता नगर के लिए रवाना हुए। इसके बाद पीएम मोदी एकता नगर पहुंचने पर यहां ई-बसों को हरी झंडी दिखाई।
1220 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एकता नगर में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर स्मारक सिक्के और डाक टिकट जारी किए। वहीं एकता नगर और राजपीपला में 1,220 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। इसके बाद पीएम मोदी अगले दिन 31 अक्तूबर की सुबह 8 बजे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। साथ ही भव्य परेड और अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
पीएम मोदी ने इन परियोजनाओं का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (30 अक्तूबर) को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा कर एकता नगर में 16 नई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। जिन परियोजनाओं की पीएम मोदी ने सौगात दी, उनमें एकता द्वार से नर्मदा माता की प्रतिमा तक का पैदल मार्ग का दूसरा चरण, स्मार्ट बस स्टॉप, वियर डैम के पास प्रोटोकॉल वॉल भूमि समतलीकरण, सातपुड़ा सुरक्षा दीवार, बोन्साई गार्डन, ई-बस चार्जिंग स्टेशन, नर्मदा घाट पार्किंग, नया आवासीय भवन, मोखड़ी के पास एप्रोच मार्ग, कौशल्या पथ, लिमडी टेंट सिटी पहुंच मार्ग, गार्डन, टाटा नर्मदा घाट का विस्तार, बांध प्रतिकृति शामिल हैं।




