भोपालमध्य प्रदेशराज्यलोकल न्यूज़

शिक्षक भर्ती वेटिंग अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, महिलाओं ने बाल काटे,पुरुष ने मुंडन कराकर जताया विरोध

भोपाल: 29 अक्टूबर 2025

मध्य प्रदेश की वर्ग-1 शिक्षक भर्ती 2023 में चयन से वंचित रहे वेटिंग कैंडिडेट्स का आंदोलन बुधवार को राजधानी भोपाल में हाईवोल्टेज रूप में नजर आया। अंबेडकर पार्क में प्रदेशभर से पहुंचे अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ अनोखे तरीके से विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शन के दौरान कई महिला अभ्यर्थियों ने अपने बाल काटकर प्रतीकात्मक विरोध जताया, वहीं एक पुरुष अभ्यर्थी ने मुंडन कराकर अपनी पीड़ा व्यक्त की। अभ्यर्थी नागु सिंह देवड़ा ने कहा, कि हामारी संस्कृत में पिता की मृत्यु के बाद मुंडन किया जाता है, तब बेटा अनाथ कहलाता है। आज मैं खुद को अनाथ महसूस कर रहा हूं, क्योंकि सरकार ने हमें निराश कर दिया है।

5000 पद खाली, सरकार ने की सिर्फ 2910 नियुक्तियां

अभ्यर्थियों ने बताया कि सरकार ने वर्ग-1 शिक्षक भर्ती के लिए 8721 पदों का नोटिफिकेशन जारी किया था, लेकिन अब तक केवल 2910 पदों पर ही नियुक्ति की गई है। करीब 5000 पद अभी भी खाली पड़े हैं, जिनमें अधिकतर बैकलॉग वैकेंसी हैं, जबकि फ्रेश पद बहुत कम हैं।

अभ्यर्थियों की ये हैं मांगें

– लोक शिक्षक संचालनाय (DPI) प्रतीक्षा सूची जारी करें।

– सेकेंड काउंसिलिंग में 20 हजार पद बढ़ाकर वेटिंग क्लियर करें।

-जनजातीय विभाग के खाली 17500 पदों में पदवृद्धि कर वेटिंग क्लियर करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!