टॉप न्यूज़भोपालमध्य प्रदेशराज्यहरियाणा

हरियाणा पुलिस के एक और ASI ने की आत्महत्या, 10 दिनों में तीन सुसाइड

भोपाल/अंबाला: 17 अक्टूबर 2025

हरियाणा पुलिस एक बार फिर शोक में डूब गई है। रेवाड़ी जिले में तैनात पुलिसकर्मी एएसआई कृष्ण यादव (40) ने घरेलू कलह से परेशान होकर अपने गांव जैनाबाद में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, जहां से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। इस नोट में कृष्ण यादव ने अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है।

10 दिन में तीसरा मामला

सिर्फ 10 दिनों के भीतर हरियाणा पुलिस में यह तीसरा सुसाइड केस है।

– 7 अक्टूबर को आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार ने चंडीगढ़ में खुद को गोली मारकर आत्महत्या की थी।

– 14 अक्टूबर को रोहतक साइबर सेल के एएसआई संदीप लाठर ने मामा के खेत में बने कमरे में गोली मार ली थी और अब 17 अक्टूबर को एएसआई कृष्ण यादव ने फंदा लगाकर जान दे दी। लगातार हो रही इन घटनाओं ने हरियाणा पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली और तनाव प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

डहीना चौकी प्रभारी रजनीश कुमार के मुताबिक, मृतक के पास से मिला सुसाइड नोट बेहद महत्वपूर्ण है। उसमें कृष्ण ने लिखा कि उसकी पत्नी लगातार पुलिस में झूठी शिकायतें देकर उसे मानसिक रूप से परेशान कर रही थी। नोट में उसने पत्नी, ससुर और साले को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार बताया है। इस आधार पर पिता नरदेव यादव की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फिलहाल अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

15 साल की सेवा, दो बच्चों के पिता थे कृष्ण

कृष्ण यादव ने साल 2004 में बतौर सिपाही पुलिस विभाग में नौकरी शुरू की थी और उनकी पहली पोस्टिंग नारनौल में हुई थी। वे दो बच्चों के पिता थे और कुछ दिनों की छुट्टी लेकर पैतृक गांव आए हुए थे। गुरुवार सुबह उन्होंने घर में फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!