रेलवे अस्पताल के सीएमएस ने सफाई मित्रों को किया सम्मानित

भोपाल: 13 अक्टूबर 2025
मंडल रेल प्रबंधक के मार्गदर्शन में स्वच्छता पखवाड़ा-2025 एवं स्वच्छता गतिविधियों में सफाई मित्रों के द्वारा लगातार सराहनीय योगदान दिया जा रहा है। इस अवसर पर 13 तारीख को मंडल रेल चिकित्सालय भोपाल में सफाई मित्रो द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्य एवं उनके उत्कृष्ट योगदान लिए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय डोगरा के द्वारा सफाई मित्रो का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्रो को उपहार देकर सम्मानित किया गया एवं आभार प्रकट किया गया।
इस अवसर अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (प्रशासन)- डॉ. रचना श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी (स्वास्थ्य)- डॉ. श्रुति मेढेकर, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक- श्री मुकेश राठौर, स्वास्थ्य निरीक्षक- श्रीमती शिखा देशमुख एवं चिकित्सालय स्टाफ उपस्थित रहे। इस अवसर पर चिकित्सालय एवं रेलवे कालोनी के लगभग 35 सफाई मित्र उपस्थित रहे।