एम्स भोपाल द्वारा ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्यमंदिर, भोजपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

भोपाल: 01 अक्टूबर 2025
एम्स भोपाल 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक आयोजित हो रहे ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान में सक्रिय रूप से भाग ले रहा है। इसी क्रम में, 30 सितंबर 2025 को आयुष्मान आरोग्यमंदिर, भोजपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य और सामुदायिक कल्याण को बढ़ावा देना था।
शिविर के दौरान स्वास्थ्य शिक्षा और जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से 140 से अधिक प्रतिभागियों ने लाभ प्राप्त किया। महिलाओं और किशोरों के लिए पोषण परामर्श, डायटीटिक्स जागरूकता तथा योग/प्राणायाम सत्र जैसी सेवाएँ प्रदान की गईं। शिविर में जनरल सर्जरी परामर्श, आयुष परामर्श, डायटीटिक्स परामर्श के साथ-साथ सामुदायिक एवं परिवार चिकित्सा (CFM) विभाग द्वारा उच्च रक्तचाप और मधुमेह परामर्श भी उपलब्ध कराए गए।
इस दौरान कुल 53 उच्च रक्तचाप जांचें और 48 मधुमेह जांचें की गईं। साथ ही, 31 किशोरों और महिलाओं को पोषण परामर्श प्रदान किया गया। इन स्वास्थ्य शिविरों, पोषण परामर्श और सामुदायिक जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से एम्स भोपाल ने महिलाओं के स्वास्थ्य, मरीजों की सुरक्षा और सामुदायिक कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पुनः रेखांकित किया।