विकास कार्यों की झड़ी में एक और कदम, वार्ड 26 में किया नए कार्यों का शिलान्यास

भोपाल: 26 सितंबर 2025
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के लोकप्रिय विधायक भगवानदास सबनानी ने वार्ड 26 के बरखेड़ी कला में अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत 6 करोड़ की लागत कई विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
अमृत 2.0 के अंतर्गत क्षेत्र में पानी की टंकी पीने के पानी की पाइप लाईन के साथ ही अन्य कार्यों के लिए वार्ड 26 की पार्षद राजमणि उइके के साथ निर्माण कार्य का शुभारंभ किया, क्षेत्रीय की जनता को संबोधित करते हुए विधायक सबनानी ने कहा कि अमृत 2.0 योजना एक बड़ी योजना है, इसके कार्य समूची विधानसभा क्षेत्र में किया जा रहे हैं इस योजना से क्षेत्र में पीने के पानी के साथ सीवरेज प्रबंधन सुनिश्चित करना है। संपूर्ण क्षेत्र में जल और सीवेज की समस्या का इस योजना से निराकरण होगा और सुविधा पहले से बेहतर हो जाएगी। हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी द्वारा पूरे प्रदेश के लिए अनेकों योजनाएं चलाई गई हैं और उन योजनाओं का लाभ सभी वर्ग के लोगों को मिल रहा है, हमारे मुख्यमंत्री जी द्वारा जनकल्याणकारी नीतियों को योजनाबद्ध तरीके से लागू किया जा रहा है, समस्त योजनाओं का लाभ संपूर्ण मध्य प्रदेश को मिल रहा है हमारे क्षेत्र में भी अनेकों योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है निकट भविष्य में हमारा क्षेत्र भी कई बड़ी योजनाओं से जुड़ जाएगा जिससे हमारे विधानसभा क्षेत्र को अनेकों सौगातें मिलेगी।
मेरा एक मात्र लक्ष्य है क्षेत्र का विकास हो नागरिक सुविधाओं का विस्तार हो, स्वच्छ व पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में यह कदम क्षेत्रवासियों के जीवन में नई ऊर्जा और सुविधा लेकर आएगा।
इस अवसर पर माता शबरी मंडल अध्यक्ष हेमंत बड़गैया जोन अध्यक्ष पार्षद आरती राजू अनेजा वरिष्ठ नेता गोरेलाल बड़गैया मुकेश राय पार्षद प्रतिनिधि जीवन मारण पंकज त्रिपाठी जयसिंह मारण रूपसिंह मारण सत्येंद्र नेगी मुन्ना पुरी वीरेंद्र साहू आशीष सिंगौर संतोष गुप्ता पुष्पराज सिंह बघेल रंजीत पटेल प्रदीप द्विवेदी सुधा सिंह सुमन वर्मा पुष्पा गुप्ता बलवंत पटेल कमल सिंह मीणा कमल सिंह मारण कमल सिंह यादव हरि मालवीय आलोक श्रीवास्तव पवन बथेलिया विक्रम सोनी राजेश पाठक राहुल मारण सहित क्षेत्रीय निवासी उपस्थित रहे।




