मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया सांसद खेल महोत्सव2025 का शुभारंभ, कहा खिलाड़ी हो या सेना पाकिस्तानियों को धूल चटाते हैं

भोपाल: 24 सितंबर 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सुभाष एक्सीलेंस स्कूल ग्राउंड में सांसद खेल महोत्सव 2025 का शुभारंभ किया और सभी को मजाकिया अंदाज में कहा कि हमारी सेना हो या खिलाड़ी, पाकिस्तान को हमेशा धोने का काम करते हैं। उन्होंने प्रतिभागियों की तारीफ करते हुए कहा कि आप सभी खूब दूध पियो, खूब घी खाओ और खूब खेलो। जानकारी के लिए बतादें कि इस महोत्सव में 71 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। खेल तीन स्तर पर आयोजित किए जाएंगे ग्राम, ब्लॉक और जिला स्तर पर इसमें 24 खेल शामिल हैं। ग्राम स्तर 6 से 31 अक्टूबर तक और ब्लॉक स्तर 1 नवंबर से 30 नवंबर जबकि 1 से 25 दिसंबर तक जिला स्तर पर होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार खिलाड़ियों की पूरी चिंता कर रही है और उन्हें प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। सरकार ने स्पोर्ट्स टीचर के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर और कुलगुरु तक की संभावना खोली है। इसी प्रकार से खिलाड़ियों के लिए भी कई संभावनाएं हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने सांसद खेल महोत्सव के दौरान कहा कि जब मलखम की प्रस्तुति चल रही थी, तब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव चाह रहे थे कि काश वे मंच पर नहीं, बल्कि ग्राउंड पर होते ताकि अपनी प्रतिभा दिखा सकें। हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि खेल समाज के लिए बहुत जरूरी हैं। यह सभी उम्र और धर्म के लोगों को एक साथ लाने का काम करता है। उन्होंने कहा कि जिस राज्य में खेल नहीं हैं, वह राज्य नशे की ओर बढ़ रहे हैं और वहां की युवा पीढ़ी गलत रास्ते पर चल जाती है। खंडेलवाल ने कहा कि मध्य प्रदेश खेलों के मामले में आगे बढ़ रहा है। यह आयोजन न केवल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करता है, बल्कि राज्य की खेल प्रतिभा को भी उजागर करता है। खंडेलवाल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह एक सुंदर आयोजन और आनंदमय कार्यक्रम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस तरह के आयोजन आगे भी होते रहेंगे और राज्य के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर मिलते रहेंगे।