राजा भोज मल्टी क्लास सेलिंग चैम्पियनशिप 16 से 21 सितंबर

भोपाल : 13 सितंबर 2025
भोपाल की हृदयस्थली बड़ी झील (खानूगाँव) में 16 से 21 सितंबर तक राजा भोज मल्टीक्लास सेलिंग चैम्पियनशिप 2025 आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में देशभर से राष्ट्रीय स्तर के नाविक भाग लेंगे और जलक्रीड़ा कौशल का शानदार प्रदर्शन करेंगे।
चैम्पियनशिप की तैयारियों के अंतर्गत 12 एवं 13 सितंबर को रूल्स क्लिनिक का आयोजन किया गया। इसमें 85 से अधिक प्रतिस्पर्धी नाविकों ने भाग लिया। इस क्लिनिक का संचालन प्रतिष्ठित इंटरनेशनल सेलिंग जजेस द्वारा किया गया, जिन्होंने प्रतिभागियों को रेसिंग नियमों एवं प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी।
रोमांचक प्रतिस्पर्धा की उम्मीद
तेज़ हवाओं और ऊँचे उत्साह के साथ चैम्पियनशिप रोमांच और प्रतिस्पर्धा से भरपूर रहने वाली है। यह आयोजन न केवल जलक्रीड़ा को बढ़ावा देगा बल्कि युवाओं में साहस, रणनीति और खेल भावना को भी प्रोत्साहित करेगा।
प्रतियोगिता की तिथि व स्थान: 16 से 21 सितंबर 2025 स्थान : अपर लेक, खानूगाँव, भोपाल (म.प्र.)