भोपालमध्य प्रदेशराज्यरेलवे

दिवंगत रेल कर्मचारी की पत्नी ने एक लाख की फिजियोथेरेपी मशीन दान की

भोपाल: 08 सितम्बर 2025

विश्व फिजियोथैरपी दिवस पर मंडल रेल चिकित्सालय, भोपाल में 8 सितम्बर को एक भावपूर्ण आयोजन के अंतर्गत स्व. एम. अंजनेयुलु की स्मृति में उनकी पत्नि श्रीमती राजलक्ष्मी (रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी) द्वारा लगभग एक लाख रूपये की फिजियोथेरेपी मशीने- Short wave Diathermy Machine, Versatire Combination Therapy Unit Machine इत्यादि मरीजों के उपयोग हेतु भेंट की गयी। यह पहल न केवल सेवा भावना का प्रतीक है, बल्कि स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कार्मिकों के प्रति सम्मान की भावनाओं को भी दर्शाती है।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय डोगरा, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रशासनिक डॉ रचना श्रीवास्तव सहित चिकित्सालय स्टाफ एवं स्व.एम.अंजनेयुलु के परिजन उपस्थित रहे।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि मंडल रेल चिकित्सालय भोपाल में यह योगदान मरीजों की सुविधा के लिये अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा एवं सेवा के क्षेत्र में एक प्रेरणास्पद उदाहरण प्रस्तुत करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!