अगस्त 2025 में कोटा मंडल ने तोड़ा रिकॉर्ड, टिकट चेकिंग से ₹ 2.07 करोड़ की राजस्व प्राप्ति

कोटा: 03 सितम्बर 2025
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोटा श्री सौरभ जैन के सक्रिय नेत्रित्व में कोटा मंडल ने अगस्त 2025 में उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की है।
अगस्त 2025 में टिकट चेकिंग से 33 हज़ार 700 मामलों से कुल ₹ 2 करोड़ 07 लाख 80 हज़ार की राजस्व प्राप्ति हुई। यह उपलब्धि मासिक लक्ष्य 29 हज़ार 700 मामलों और ₹ 1 करोड़ 77 लाख 40 हज़ार की तुलना में कहीं अधिक है। इस प्रकार, कोटा मंडल ने लक्ष्य की तुलना में 13.23% अधिक मामले दर्ज किए और 17.10% अधिक राजस्व अर्जित किया।
इतना ही नहीं, अगस्त 2024 की तुलना में भी इस वर्ष का प्रदर्शन बेहद सराहनीय रहा। गत वर्ष की तुलना में कोटा मंडल ने इस बार 33.09% अधिक मामले दर्ज किए तथा 43.29% अधिक राजस्व अर्जित किया।
रेल प्रशासन ने इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर टिकट चेकिंग स्टाफ एवं संबंधित अधिकारियों की सराहना की है। यह उपलब्धि यात्रियों में टिकट संबंधी जागरूकता बढ़ाने और रेलवे की वित्तीय स्थिति को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि बिना टिकट यात्रा न करें। उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें, ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। बिना टिकट यात्रा करने पर रेलवे अधिनियम के तहत जुर्माना और कारावास की सज़ा का भी प्रावधान है।