गणेशोत्सव पर कटारा हिल्स में स्प्रिंगवेली कॉलोनी में मिसेज स्प्रिंगवेली प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

भोपाल : 3 सितंबर 2025
रिमझिम फुहारों के बीच हुई मिसेज स्प्रिंग वैली प्रतियोगिता । कटारा हिल्स स्थित स्प्रिंग वैली में बुधवार की देर शाम मिसेज स्प्रिंग वैली स्पर्धा का आयोजन किया गया ।
गणपति उत्सव के दौरान आयोजित इस कार्यक्रम में श्रीमती वंदना ठाकुर ने मिसेज स्प्रिंग वैली का खिताब अपने नाम किया । जबकि फर्स्ट रनर अप अनीता श्रीवास्तव रही, जबकि उन्हें कड़ी टक्कर दी सेकंड रनर अप प्रीति श्रीवास्तव रही । कार्यक्रम में रिमझिम फुहारों के बीच भी बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे । कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा प्रतिभागियों का टेलेंट राउंड । जिसमें प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुति दी । कार्यक्रम में विजेताओं के अलावा सभी प्रतिभागियों को श्रीमती गार्गी भटनागर द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया । स्पर्धा की जजेज ज्योति वैष्णव, प्रोफेसर दीप्ति विश्वास, शिवानी भट्टाचार्य रही । कार्यक्रम का संचालन किरण खोबरागड़े ने किया । कार्यक्रम में श्रीमती गार्गी भटनागर का महत्वपूर्ण योगदान रहा । इसके अलावा कार्यक्रम में आयोजन समिति के अध्यक्ष ओम राजपूत, देवाशीष, वैशाली बाकरे, सरोज सक्सेना, शुभा पाराशर, बल्लू साहू, राम रघुवंशी, सोमनाथ, राज मालवीय, सौरभ गुप्ता, सुजीत दादा, का विशेष योगदान रहा ।