अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भोपाल ने किया “राष्ट्रोदय” कार्यक्रम का आयोजन

भोपाल: 16 अगस्त 2025
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भोपाल द्वारा छात्र राष्ट्रोदय कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मध्य क्षेत्र के संगठन मंत्री श्री चेतस सुखाड़िया जी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान सत्र 2025-26 की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसमें डॉ. महेंद्र मेहरा को भोपाल महानगर का अध्यक्ष एवं कुमारी आरती ठाकुर को भोपाल महानगर का मंत्री निर्वाचित किया गया।
इस अवसर पर संगठन मंत्री चेतस सुखाड़िया जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जैसे आज के दिन भगवान श्रीकृष्ण ने असुरों का नाश कर धर्म की स्थापना की थी, उसी प्रकार आज का राष्ट्रोदय कार्यक्रम भी एक ऐतिहासिक योग है। विद्यार्थी परिषद की कार्यपद्धति समय-परीक्षित एवं वैज्ञानिक है। परिषद केवल एक संगठन नहीं, बल्कि एक विचार है, जिसे हमें अपने जीवन में जीने का प्रयास करना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि विद्यार्थी परिषद में कार्यकर्ता ही सबसे महत्वपूर्ण है। हम सब अपूर्णांक हैं और मिलकर ही पूर्णांक बनते हैं। परिषद ने सदैव शिक्षा के शुद्धिकरण और छात्रहित के लिए संघर्ष किया है, जिसके परिणामस्वरूप पहली बार किसी विश्वविद्यालय के उच्च पदस्थ अधिकारी जेल तक पहुँचे हैं। परिषद में कार्य करने से जीवन दृष्टि प्राप्त होती है और यही व्यक्तित्व निर्माण की कार्यशाला है। परिषद के कार्यकर्ता समाज के हर क्षेत्र में सक्रिय योगदान दे रहे हैं।




