एम्स भोपाल में मरीजों के लिए ई-वाहन सुविधा से आसान हुआ अस्पताल परिसर में सफर

भोपाल: 09 अगस्त 2025
एम्स भोपाल मरीजों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए अस्पताल परिसर में निःशुल्क ई-वाहन सेवा प्रदान कर रहा है। इस सेवा के माध्यम से मरीज और उनके साथ आने वाले परिजन अस्पताल के एक सेवा केंद्र से दूसरे सेवा केंद्र तक आसानी से आ-जा सकते हैं। ई-वाहन के ज़रिए मरीजों को ओपीडी, इमरजेंसी, कैंसर ब्लॉक, आयुष भवन और अन्य चिकित्सा इकाइयों के बीच जाने में मदद मिलती है। यह सेवा अस्पताल के अंदर निर्धारित मार्गों पर नियमित रूप से संचालित होती है। इसमें बैठने की पर्याप्त व्यवस्था होती है, जिससे बुजुर्गों, दिव्यांगजनों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर रूप से बीमार मरीजों को विशेष राहत मिलती है। यह सेवा पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल है, जिसमें शून्य कार्बन उत्सर्जन होता है, और प्रदूषण रहित ई-वाहनों के माध्यम से चलाई जा रही है। इसका उद्देश्य अस्पताल परिसर को स्वच्छ और हरित बनाए रखते हुए मरीजों के लिए सहज और सुगम परिवहन उपलब्ध कराना है। एम्स भोपाल निरंतर ऐसी सेवाएं प्रदान करता रहा है जो आमजन के लिए लाभकारी हों और अस्पताल के अनुभव को बेहतर बनाएं।