एम्स भोपाल के डॉ. अभिनव सिंह को एमपी गौरव रत्न अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया

भोपाल: 10 जुलाई 2025
एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह संकाय सदस्यों और छात्रों के बीच अकादमिक उत्कृष्टता और ज्ञान-साझाकरण की संस्कृति को सदैव बढ़ावा देते रहते हैं। प्रो. सिंह से प्रेरित होकर संकाय सदस्य विभन्न शोध कार्यों में असाधारण प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में, बर्न्स एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ. अभिनव सिंह को प्लास्टिक सर्जरी के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए “एमपी गौरव रत्न अवार्ड 2025” से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान श्री दर्शन सिंह चौधरी (सांसद, होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र) एवं श्री कमल पटेल (पूर्व कृषि मंत्री, मध्यप्रदेश शासन) द्वारा प्रदान किया गया। यह उपलब्धि न केवल डॉ. अभिनव सिंह की व्यक्तिगत उत्कृष्टता को दर्शाती है, बल्कि एम्स भोपाल की उस प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करती है जो संस्थान के शिक्षकों और विद्यार्थियों में उच्च मानकों की प्रेरणा जगाती है। प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने डॉ. अभिनव सिंह को बधाई देते हुए कहा – “डॉ. अभिनव को एमपी गौरव रत्न अवार्ड 2025 से सम्मानित किया जाना एम्स भोपाल के लिए गौरव का क्षण है। प्लास्टिक सर्जरी के क्षेत्र में उनका योगदान अनुकरणीय है। यह सम्मान हमारे रेजिडेंट्स, युवा संकाय सदस्यों एवं पूरे चिकित्सा समुदाय को उत्कृष्टता की दिशा में प्रेरित करेगा।”