जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ मध्य प्रदेश “जंप” के जिलाध्यक्ष एवं जनकल्याण मेल के प्रधान संपादक सुरेन्द्र मिश्रा को राष्ट्रीय गौरव सम्मान
जयपुर में राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार 2026 का भव्यता पूर्ण आयोजन

भोपाल/जयपुर : 27 जनवरी 2026
देशभर में सामाजिक सेवा और उत्कृष्ट योगदान को सम्मानित करने वाला प्रतिष्ठित “राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार 2026” का आयोजन 26 जनवरी को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (RIC), जयपुर में भव्य एवं गरिमामय रूप में आयोजित किया गया। इस राष्ट्रीय स्तर के सम्मान समारोह में देश के विभिन्न राज्यों से चयनित उन विशिष्ट व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने शिक्षा, सामाजिक सेवा, स्वास्थ्य, प्रशासन, कला, संस्कृति, नवाचार और राष्ट्र निर्माण व मीडिया के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं।
इसी तारतम्य में स्वच्छ, ईमानदार और प्रगठित पत्रकारिता के लिए मप्र के भोपाल निवासरत दैनिक जनकल्याण मेल के प्रधान संपादक अति वरिष्ठ पत्रकार श्री सुरेंद्र मिश्रा जो कि जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ मध्य प्रदेश के जिला अध्यक्ष भी हैं को चुना गया। उनकी गौरवशाली पत्रकारिता को इस से पहले भी कई मंचों से सराहा गया है। पं सुरेंद्र मिश्रा अपनी स्वच्छ सभ्य और ईमानदार पत्रकारिता के अलावा अपने सरल, सौम्य और सभ्य व्यवहार के लिए भी जाने जाते हैं। वे लगभग 40 से भी अधिक वर्षों से अनवरत समाज को अपनी अथक पत्रकारिता के माध्यम से जागरुक करने का काम कर रहे हैं। उनके इसी अथक प्रयास को YSS ने जयपुर आयोजित कार्यक्रम में “राष्ट्रीय गौरव पुरुस्कार” के रूप मेंसम्मानित किया।
राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार 2026 का आयोजन गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभक्ति, एकता और सामाजिक चेतना के संदेश को और अधिक मजबूत करता है। इसी क्रम में अगला समारोह इसी भव्यता के साथ 15 अगस्त 26 को दिल्ली आयोजित किया जाएगा।
राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार प्राप्त करने वालों में कई अन्य समाजसेवी भी सम्मानित किए गए उनमें “अथाई मीडिया इंटरनेशनल” के डा. अखिल बंसल-जयपुर, शैलेन्द्र जैन-अलीगढ, डा. राजीव जैन-आगरा, डा. राजीव प्रचण्डिया अलीगढ, अजित बंसल जयपुर, सुरेन्द्र पाण्डया जयपुर, पारस जैन ‘पार्श्वमणि’ कोटा, मयंक जैन अलीगढ, डा. रीना सिन्हा मुम्बई तथा डा. मीना जैन उदयपुर प्रमुख रहे।
आयोजक संस्था YSS India के अध्यक्ष कमल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार का उद्देश्य उन कर्मठ नागरिकों को सम्मान देना है, जो अपने कार्यों से समाज और देश के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हैं। यह मंच केवल सम्मान का नहीं, बल्कि सकारात्मक सोच, सेवा और राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व की भावना को सशक्त करने का माध्यम है।
YSS के मीडिया प्रभारी जर्नलिस्ट डा. अखिल बंसल के अनुसार कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों में जस्टिस एन. के. जैन, आईपीएस अनिल जैन, ग्रुप कैप्टन रि.आर. सी. त्रिपाठी, रि. कैप्टन सुखराम यादव, सी. आई. हरेन्द्र सिंह राज. पुलिस, लै. क. शीतलकृष्ण गायकवाड, रि. आर्मी आफीसर सी. के. सक्सेना, रि. आ. आ. मुकेशकुमार, रि. आ. आ. बलवीर सिंह की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज सम्मान, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, मीडिया कवरेज और भव्य मंच व्यवस्था की गई । सम्मानित प्रतिभागियों को सम्मान पत्र, ट्रॉफी, राष्ट्रीय पदक एवं आधिकारिक पहचान पत्र सम्माननीय अतिथियों द्वारा प्रदान किए गये।
पिछले वर्षों की सफलता के बाद इस वर्ष कार्यक्रम का स्वरूप और भी व्यापक एवं प्रभावशाली बनाया गया जिससे राष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक और रचनात्मक कार्यों को नई पहचान मिल सके।




