भोपाल: 19 जनवरी 2025
मप्र की राजधानी में 26 टन से ज्यादा गौमांस मिलने के बाद चर्चाओं में आया भोपाल नगर निगम का स्लॉटर हाउस एक बार फिर चर्चाओं में है। मामले में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ साथ विपक्ष भी लगातार बीजेपी शासित नगर निगम, राज्य सरकार और बीजेपी नेताओं पर हमलावर है। टाइम्स नाउन 24×7 और प्रदेश प्रवक्ता (समाचार प्रकाशक) ने भी पूरे मामले को जोर शोर से उठाते हुए सरकार से इस मामले के दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। मामले में दर्ज एफआईआर को लेकर जांच अब थाना स्तर से लेकर एस आई टी को सौंप दी गई है। रश्मि अग्रवाल, एड.डीसीपी, जोन 1, भोपाल पुलिस पुलिस ने जानकारी दी कि “एस आई टी पूरे मामले की जांच कर रही है, तीन सदस्यीय एस एसआईटी को एसीपी स्तर के अधिकारी लीड कर रहे हैं, उनके साथ दो थाना प्रभारी स्तर के अधिकारी हैं। फिलहाल मामले में पुलिस ने स्लॉटर हाउस संचालक असलम चमड़ा और मांस का परिवहन करने वाले एक अन्य, कुल दो गिरफ्तारी की है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जांच में जैसे तथ्य सामने आयेंगे उसके अनुसार आगे की कार्यवाही होगी”।
महासचिव, मप्र कांग्रेस अमित शर्मा ने मौजूदा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और कई सवाल खड़े किए। मामले में लगातार हमलावर विपक्ष पुलिस जांच पर सवाल उठा रही है। विपक्ष का कहना है कि, जब जांच में गौमांस की पुष्टि हो चुकी है, तब मुख्य आरोपी असलम चमड़े को बिना रिमांड, पूछताछ के जेल क्यों भेजा? मामले में अन्य शामिल रसूखदारों को पूछताछ के लिए क्यों नहीं बुलाया? विपक्ष के मुताबिक एस आई टी पूरे मामले के तथ्यों को नष्ट करने और रफा दफा करने के लिए बनाई गई है।
विपक्ष और हिन्दू संगठनों के तेवरों को देखकर लगता नहीं है कि यह मामला जल्द थमेगा, इस हाई प्रोफाइल और लोगों की आस्थाओं को देखकर अब लोग एस आई टी से जल्द बड़ी कार्यवाही की उम्मीद कर रहे हैं। देखना यह है कि, अब इसमें एस आई टी आगे क्या बड़ा खुलासा करती है, या मामले को ठंडे बस्ते में डालती है।




