स्वच्छता से इलाज तक मिसाल बना एम्स भोपाल, स्वच्छ भारत मिशन में मिला 2 करोड़ का कायाकल्प पुरस्कार
भोपाल : 27 दिसंबर 2025
राजधानी का एम्स भोपाल स्वच्छता, संक्रमण नियंत्रण और मरीजों की देखभाल के बेहतर मानकों के चलते राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हुआ है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत भारत सरकार ने एम्स भोपाल को 2 करोड़ रुपए का कायाकल्प पुरस्कार दिया है। यह सम्मान देश के चुनिंदा सरकारी अस्पतालों और संस्थानों को दिया जाता है, जो स्वच्छता और गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं। एम्स भोपाल को यह पुरस्कार अस्पताल परिसर की स्वच्छता, संक्रमण नियंत्रण, पर्यावरणीय प्रबंधन और रोगी-केंद्रित सेवाओं में बेहतर कार्य के लिए मिला है। इस उपलब्धि को अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ, कर्मचारियों और सहयोगी कर्मियों की सामूहिक मेहनत का नतीजा माना जा रहा है।
एम्स भोपाल प्रबंधन ने जताया संतोष
एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) माधवानंद कर ने इस उपलब्धि को पूरे संस्थान की टीमवर्क का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ, सफाई कर्मियों और प्रशासनिक टीम के संयुक्त प्रयासों से यह सम्मान हासिल हुआ है। स्वच्छ भारत मिशन का उद्देश्य कायाकल्प पुरस्कार का उद्देश्य सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थानों में स्वच्छता, संक्रमण नियंत्रण और रोगी सेवाओं की गुणवत्ता को बढ़ावा देना है। इससे मरीजों को सुरक्षित वातावरण, बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और संक्रमण से बचाव सुनिश्चित किया जाता है।




