भोपालमध्य प्रदेशराजस्थानराज्यरेलवे

ऑपरेशन “यात्री सुरक्षा” के अंतर्गत दो शातिर संदिग्ध पकड़े गए

भोपाल/कोटा: 3 अक्टूबर 2025

यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पश्चिम मध्य रेलवे, कोटा मंडल द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत कोटा स्टेशन पर गहन जाँच अभियान चलाया गया। इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल टीम आरक्षक मंजीत, बाबूलाल, सीताराम, संजय एवं राय सिंह ने प्लेटफॉर्म क्रमांक 04 पर संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त दो व्यक्तियों को पकड़ा, जो यात्रियों की जेब टटोलते हुए चोरी की नीयत से घूम रहे थे।

पूछताछ में पहले व्यक्ति की पहचान विष्णु तंवर ,उम्र 24 वर्ष निवासी राजगढ़ (मध्यप्रदेश) के रूप में हुई। उक्त आरोपी का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड पाया गया | दूसरे व्यक्ति की पहचान रामविलास ,उम्र 40 वर्ष निवासी झालावाड़ (राजस्थान) के रूप में हुई। दोनों आरोपियों को मौके पर रोका गया और यात्रियों के समक्ष उनकी तलाशी ली गई। तत्पश्चात आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु जीआरपी कोटा को सुपुर्द किया गया, जहां पूछताछ उपरांत धारा 126, 135(3), 170 भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया।

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत निकटतम रेल सुरक्षा बल कर्मियों अथवा रेल मदद हेल्पलाइन 139 पर दें, ताकि समय रहते कार्रवाई कर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!