अपराधक्राइमटॉप न्यूज़भोपालमध्य प्रदेशमप्र पुलिसराज्य

शिवपुरी एवं सागर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, मात्र 10 घंटे में अपहृत नवजात सकुशल बरामद, आरोपी महिला गिरफ्तार

भोपाल/ ग्वालियर: 30 अक्टूबर 2025

मध्यप्रदेश पुलिस ने एक बार फिर यह सिद्ध किया है कि पुलिसिंग केवल कानून-व्यवस्था तक सीमित नहीं, बल्कि मानवीय संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का भी प्रतीक है। जिला चिकित्सालय शिवपुरी से 01 दिवस की नवजात बालिका को अपहृत करने वाली महिला को शिवपुरी पुलिस एवं सागर पुलिस के संयुक्त प्रयासों से मात्र 10 घंटे के भीतर पकड़ लिया गया तथा नवजात बालिका को सुरक्षित बरामद कर लिया गया।घटना दिनांक 29.10.2025 को घटित हुई, जब प्रसूति वार्ड में भर्ती श्रीमती रोशनी पति सुनील आदिवासी निवासी विशनपुर थाना बामौरकला, शिवपुरी ने सूचना दी कि सुबह 5 बजे एक अज्ञात महिला बातचीत के बहाने उसकी एक दिन की नवजात बालिका को बाहर ले जाकर वापस नहीं लौटी। तत्काल थाना कोतवाली शिवपुरी पर अपराध क्रमांक 675/25 धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक श्री अरविन्द सक्सेना स्वयं जिला अस्पताल शिवपुरी पहुंचे, जहां उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण कर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले, एसडीओपी श्री संजय चतुर्वेदी एवं अन्य अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली तथा आरोपी महिला की शीघ्र गिरफ्तारी एवं शिशु की सकुशल बरामदी हेतु ₹30,000 के इनाम की घोषणा की।

पुलिस उप महानिरीक्षक श्री अमित सांघी द्वारा भी सतत निगरानी रखी गई एवं साइबर सेल, सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर महिला की पहचान बडागांव थाना देहात, शिवपुरी की शारदा आदिवासी के रूप में की गई।

शिवपुरी पुलिस की टीमों ने 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण किया और संभावित मार्गों पर नाकाबंदी की। जानकारी मिली कि आरोपी महिला झांसी के रास्ते सागर की ओर जा रही है। ग्वालियर जोन के पुलिस महानिरीक्षक श्री सक्सेना ने सागर जोन की पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती हिमानी खन्ना से संपर्क किया, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक सागर विकास कुमार शहवाल के समन्वय में सागर पुलिस सक्रिय हुई।

सागर जिले में पुलिस की सतर्कता एवं त्वरित कार्रवाई के फलस्वरूप आरोपी महिला को पकड़ लिया गया और नवजात बालिका को सुरक्षित बरामद कर लिया गया। इस संवेदनशील कार्रवाई में दोनों जिलों की पुलिस टीमों ने उत्कृष्ट समन्वय एवं मानवीय दृष्टिकोण का प्रदर्शन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!