कांग्रेसभोपालमध्य प्रदेशराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़

मुकेश नायक की पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को धमकी

कहा आपके काले कारनामों की कलई खोलूंगा : मुकेश नायक

भोपाल: 16 अक्टूबर 2025

किसानों की फसलों की भावांतर व दूसरी समस्याओं को लेकर जीतू पटवारी सहित कांग्रेस के नेताओं ने कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बंगले के बाहर प्रदर्शन करके उनसे किसानों की मुलाकात करवाई थी जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने बिना अनुमति प्रदर्शन के लिए जीतू पटवारी सहित तमाम कांग्रेस नेताओं पर एफआईआर दर्ज की थी, इसको लेकर कांग्रेस मीडिया प्रमुख मुकेश नायक ने कहा कि कल हम केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के यहां पर गए थे जीतू पटवारी जी के नेतृत्व में, जब हम गए तब सबसे पहले शिवराज सिंह जी ने यह कहा कि आप राजनीति कर रहे है,तो उसमें कहना चाहता हूं कि प्रमुख विपक्षी दल का अध्यक्ष जब आपसे मिलने गया है तो वह राजनीति नहीं करेगा तो क्या मछली मारने की बात करेगा।उंन्होने हमसे सम्मानजनक ढंग से बात की और आपके घर के बाहर निकले तो आपने मुकदमा दर्ज कर दिया,उनका चेहरा बाहर का कुछ और और अंदर का कुछ और हैं, जो प्रदेश की जनता जान चुकी है। आपके घर के सामने आपके जन्मदिन पर 500 गाड़ियां पुरी रोड पर खड़ी थी आपने अनुमति ली थी।सीहोर के तथाकथित संत ने जब 10 दिन रुद्राक्ष बांटे थे जिससे जाम होता है, 10 घंटे महिलाएं,बच्चे सड़क पर खड़े रहते हैं। उनकी कावड़ यात्रा में 10 लोग मर गए पर मुकदमा दायर नहीं किया। आपने कल कांग्रेस नेताओं पर मुकदमा दर्ज करके बहुत बड़ी गलती कर दी है। प्याज के छिलके जैसी एक-एक पड़त निकाल कर 6 महीने में जनता के सामने आपका चेहरा रख दूंगा यह धमकी नहीं है, यह मुकदमा दर्ज कराके आपने राजनीति का जो स्तर नीचे गिराया है, उसका परिणाम सामने आएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!