एम्स भोपाल ने बरखेड़ी स्थित संजिवनी क्लिनिक में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजित किया

भोपाल: 11 अक्टूबर 2025
एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) माधवानन्द कर के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश के बरखेड़ी स्थित संजिवनी क्लिनिक में एक व्यापक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य आम जनता को सुलभ और समग्र स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करना था, जिसमें निवारक स्वास्थ्य देखभाल पर विशेष ध्यान दिया गया। यह शिविर एम्स भोपाल के आयुष विभाग, कम्युनिटी और फैमिली मेडिसिन (CFM) विभाग और नेत्र रोग विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया।
इस शिविर में डॉ. ए. ऐश्वर्या (चिकित्सा अधिकारी-सिद्धा), डॉ. प्रीति (सीनियर रेजिडेंट, CFM) और डॉ. आकांक्षा (जूनियर रेजिडेंट, CFM) ने अपनी-अपनी टीमों के साथ सक्रिय रूप से भाग लिया।
इस अवसर पर निम्नलिखित स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान की गईं:
ओपीडी परामर्श
गैर-संक्रामक रोगों (NCD) की स्क्रीनिंग
व्यक्तिगत स्वास्थ्य परामर्श
स्वास्थ्य शिक्षा सत्र
शिविर की योजना और ऑन-साइट समन्वय का नेतृत्व CFM विभाग द्वारा किया गया। वहीं, आयुष टीम ने स्वस्थ जीवनशैली, संतुलित आहार और स्वस्थ वृद्धावस्था (हेल्दी एजिंग) जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूकता सत्र आयोजित किए। इस शिविर में स्थानीय जनता की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई, जिसने निवारक स्वास्थ्य देखभाल में आयुष की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर किया। यह आयोजन सभी के लिए सुलभ व समग्र स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने की एम्स भोपाल की प्रतिबद्धता को दोहराता है।




