एम्स भोपाल के नेत्र रोग विभाग ने MPSOS के 48 वें वार्षिक सम्मेलन ‘चाक्षुषी 2025’ में जीते कई पुरस्कार

भोपाल: 09 अक्टूबर 2025
एम्स भोपाल लगातार चिकित्सा शिक्षा और शोध के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ प्राप्त कर रहा है। इसी क्रम में, एम्स भोपाल के नेत्र रोग विभाग ने मध्यप्रदेश स्टेट ऑप्थाल्मिक सोसाइटी (MPSOS) के 48वें वार्षिक सम्मेलन ‘चाक्षुसी’ में अपनी उत्कृष्ट उपस्थिति दर्ज कराई। यह सम्मेलन ग्वालियर (मध्यप्रदेश) में आयोजित किया गया।
कार्यपालक निदेशक एवं सीईओ प्रो. (डॉ.) माधवानन्द कर के मार्गदर्शन तथा विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) भावना शर्मा के नेतृत्व में एम्स भोपाल ने इस प्रतिष्ठित आयोजन में अनेक सम्मान प्राप्त किए। एम्स भोपाल की वरिष्ठ रेजिडेंट डॉ. ख्याती निरापुरे को पेडियाट्रिक ऑप्थाल्मोलॉजी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फ्री पेपर अवॉर्ड मिला। जूनियर रेजिडेंट डॉ. निकिता आहुजा को उनके पीजी पेपर प्रेजेंटेशन विषय ‘केमिकल इंजरी: टेमिंग द ओल्ड फो’ के लिए “स्वर्गीय कुमुद वी. ए. जोशी अवॉर्ड” प्रदान किया गया। वहीं, जूनियर रेजिडेंट डॉ. सौरभि झा ने ‘वेरीड स्पेक्ट्रम ऑफ केसेज़: ए क्लिनिकल ट्रिलॉजी ऑन ओएसएसएन’ विषय पर अपने केस प्रेजेंटेशन के लिए प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) माधवानन्द कर ने कहा कि ये उपलब्धियाँ एम्स भोपाल और नेत्र रोग विभाग के लिए गर्व का विषय हैं। संस्थान की यह सफलता दर्शाती है कि यहाँ के विद्यार्थी और शोधकर्ता न केवल अकादमिक उत्कृष्टता प्राप्त कर रहे हैं, बल्कि अपने शोध के माध्यम से समाज के लिए उपयोगी चिकित्सीय समाधान भी विकसित कर रहे हैं।