एम्स भोपाल में हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह: साहित्य, संस्कृति और सम्मान का संगम।

भोपाल: 01 अक्टूबर 2025
एम्स भोपाल और शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, भोपाल द्वारा संयुक्त रूप से हिंदी पखवाड़ा समापन, पुरस्कार वितरण समारोह एवं व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माननीय श्री राजेंद्र शुक्ला, उप मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश सरकार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार एवं समाजसेवी माननीय श्री हेमंत मुक्तिबोध ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. (डॉ.) माधवानंद कर, कार्यपालक निदेशक एवं सीईओ, एम्स भोपाल ने की, जबकि विशेष अतिथि के रूप में डॉ. भरत व्यास उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संयोजन श्री संदेश जैन, उप निदेशक (प्रशासन), एम्स भोपाल द्वारा किया गया।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने संबोधन में उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि हिंदी भाषा का संवर्धन केवल साहित्यिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। ऐसे कार्यक्रम युवाओं में हिंदी के प्रति लगाव और सम्मान को बढ़ावा देते हैं, जिससे हमारी संस्कृति और परंपराओं को मजबूत किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हिंदी पखवाड़ा जैसे आयोजन न केवल संस्थान के कार्यों की गुणवत्ता में सुधार लाते हैं, बल्कि कर्मचारियों और छात्रों में भाषा के प्रति जागरूकता और प्रेरणा भी बढ़ाते हैं। हिंदी केवल पखवाड़े तक सीमित न रहकर कार्यस्थल और जीवन के हर क्षेत्र में अपनाई जानी चाहिए।
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) माधवानंद कर ने कहा कि हिंदी एक ऐसी संपर्क भाषा है जो सरलता से दूसरी भाषाओं के शब्दों को अपने में समाहित कर लेती है और सभी को जोड़ने का माध्यम बनती है। यह भाषा विविधता में एकता का प्रतीक है। यह केवल शब्दों का आदान-प्रदान ही नहीं है, बल्कि हमारी भावनाओं, संस्कारों और विचारों को व्यक्त करने का सशक्त माध्यम भी है।
समापन समारोह के दौरान हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कुल 33 प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। हिंदी पखवाड़ा आयोजन समिति, एम्स भोपाल द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा इसे शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, भोपाल द्वारा सह-आयोजित किया गया।