वर्कशॉप कोटा में महिला कर्मचारियों हेतु कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन

भोपाल/कोटा: 26 सितंबर 2025
स्वस्थ नारी-स्वस्थ परिवार अभियान के अंतर्गत डॉ. सुपर्णा सेन रॉय के निर्देशन में कर्मचारी हित निधि उप समिति कारखाना के तत्वाधान में एवं मंडल रेलवे चिकित्सालय के सहयोग से वर्कशॉप कोटा में महिला कर्मचारियों के लिए एक विशेष कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. नेहा सलूजा, डॉ. रूपल मलिक एवं डॉ. मनीषा शर्मा द्वारा कुल 60 महिला कर्मचारियों की स्वास्थ्य जाँच की गई। जाँच में स्तन कैंसर, सर्विक्स कैंसर (पैप स्मीयर) तथा CA-125 टेस्ट सम्मिलित रहे। शिविर का उद्देश्य महिला कर्मचारियों को गंभीर रोगों के प्रति समय रहते जागरूक करना एवं उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करना था।
शिविर के सफल संचालन एवं सहयोग के लिए उप मुख्य यांत्रिक अभियंता (कारखाना) कोटा ने सभी चिकित्सकों एवं सहयोगी टीम का आभार व्यक्त किया तथा महिला कर्मचारियों को इस प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी पहल का अधिकाधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।